Vasundhara Raje CM Face: राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। चुनाव से पहले ही कहा जा रहा था कि पार्टी आलाकमान सीएम बदलना चाहता है। हालांकि टिकट वितरण में वसुंधरा राजे की भी चली, लेकिन 7 सांसदों को मैदान में उतारने के बाद सीएम पद के नए दावेदार भी खड़े हो गए। हालांकि राजे पीछे हटने के मूड में दिखाई नहीं दे रही हैं। सोमवार को उनके आवास पर हलचल तेज हो गई है। चुनाव जीतते ही राजे ने ‘डिनर पॉलिटिक्स’ की शुरुआत कर दी है।
डिनर पर पहुंचे बीजेपी विधायक
जानकारी के अनुसार, वसुंधरा राजे ने कई नव-निर्वाचित विधायकों को आज शाम डिनर पर बुलाया। ऐसे में इस डिनर पॉलिटिक्स को शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पिंडवाड़ा से बीजेपी विधायक समाराम गरासिया ने कहा- वसुंधरा राजे ने उन्हें डिनर पर बुलाया है। इसलिए वे जयपुर आए हैं। हालांकि शाम को विधायक कालीचरण सराफ जब उनके आवास से बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ये तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। वसुंधरा जी हमारी सर्वमान्य नेता हैं, लेकिन पार्टी तय करेगी कि सीएम कौन होगा।
कालीचरण की पसंद कौन हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- पार्टी में व्यक्तिगत पसंद नहीं होती। विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी नेतृत्व सीएम के नाम पर मुहर लगाएगा। जानकरों के अनुसार, कालीचरण सराफ के बयान से स्पष्ट है कि फिलहाल सीएम पद को लेकर वसुंधरा राजे और उनके समर्थन में खड़े विधायक आश्वस्त नहीं हैं।
#WATCH | BJP leader & former minister Kalicharan Saraf and party MLAs reach the residence of Vasundhara Raje Scindia in Jaipur, Rajasthan
---विज्ञापन---"The party leadership will decide on who will be the chief minister. Vasundhara Raje is our leader but the party leadership will take the… pic.twitter.com/2iEAIDeUdy
— ANI (@ANI) December 4, 2023
Who will be next CM of Rajasthan…??
1. Baba Balak Nath 2. Vasundhara Raje pic.twitter.com/2BgVkVVIPZ
— We Hindu (@SanatanTalks) December 4, 2023
दिन में सीएम पद के दावेदार बालकनाथ को दिल्ली बुलाया गया था। इस तरह सीएम पद को लेकर संशय गहरा गया है। कहा जा रहा है कि करीब 30 विधायक वसुंधरा राजे को सीएम बनाने का समर्थन कर रहे हैं।
#WATCH | Rajasthan BJP leader Bahadur Singh Koli in Jaipur says, "The people want Vasundhara ji (Vasundhara Raje Scindia) to be the CM and she should become the CM. In the party meeting, we will say that she should be the CM again." pic.twitter.com/7vh6fEbbxG
— ANI (@ANI) December 4, 2023
कई विधायक और कार्यकर्ता वसुंधरा राजे से मिलने उनके आवास 13 सिविल लाइंस पहुंचे। इनमें विधायक कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, मनोहरपुर थाना विधायक गोविन्द रानीपुरीया, ललित मीणा, कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा और कालूलाल मीणा शामिल रहे। साथ ही गुढ़ा मलानी विधायक के के विश्नोई, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा भी पूर्व सीएम के आवास पर नजर आए।
#राजस्थान_मांगे_वसुंधरा @AmitShah @BJP4India @BJP4India @BJP4Rajasthan @cpjoshiBJP @hirendrakaushik pic.twitter.com/7q8iFXdJHu
— DrDev Nagar Office (@dr_nagarBJP) December 4, 2023
वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की मांग
इस तरह चुनाव परिणाम के एक दिन बाद ही वसुंधरा राजे के आवास पर गहमागहमी तेज हो गई। विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और गोपीचंद मीणा भी पूर्व सीएम से मिलने पहुंचे। विधायक गोपीचंद मीणा ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर कहा- हमारी और जनता की यही भावना है कि वसुंधरा राजे का नेतृत्व मिले। उनके नेतृत्व में मेवाड़ में अपार जनसमर्थन मिला है।
आज मिली ऐतिहासिक विजय के लिए मेरे झालावाड़ परिवार का मैं हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं। फिर एक बार मिला आपका ये जनादेश मेरे सेवा करने के संकल्प को और दृढ़ता प्रदान करेगा। आप मेरा परिवार हैं और आपकी सेवा ही मेरे जीवन का आधार है।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी… pic.twitter.com/OXmx6NtQ5g
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) December 3, 2023
‘राजस्थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें’
वहीं वैर से विधायक बहादुर सिंह कोली ने राजे को सीएम बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता की मांग है कि वसुंधरा राजे सीएम बनें। हम उनको मजबूत करने के लिए आए हैं। विधायक दल की बैठक में भी हम अपनी बात रखेंगे। दूसरी ओर, जहाजपुर से भाजपा के विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा- हम मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे को देखते हैं, सभी यहां शिष्टाचार भेंट करने आए हैं।
ये भी पढ़ें: चुनाव हारते ही उठे बगावत के सुर, सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा बोले- कांग्रेस को गहलोत ने हराया
इनपुट के जे श्रीवत्सन, जयपुर