---विज्ञापन---

राजस्थान

भीलवाड़ा में गणेश चतुर्थी की रैली में ढोल वाले को BJP विधायक ने मारी लात! वीडियो वायरल

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित जहाज़पुर में गणेश चतुर्थी की रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने सियासी हलचल मचा दी है। वायरल वीडियों में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा बाइक पर चलते हुए रैली में शामिल एक ढोल वाले युवक को पैर मारते दिख रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 29, 2025 18:08
Bhilwara News, Bhilwara Latest News, Rajasthan, Ganesh Chaturthi, MLA Gopichand Meena, video viral, भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान, गणेश चतुर्थी, विधायक गोपीचंद मीणा, वीडियो वायरल
भीलवाड़ा में निकाली जा रही रैली

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित जहाज़पुर में गणेश चतुर्थी की रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने सियासी हलचल मचा दी है। रैली में जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा बाइक पर चलते हुए रैली में शामिल एक ढोल वाले युवक को पैर मारते दिख रहे हैं। वीडियों वायरल होने के बाद अब विपक्ष इसे अहंकार की लात बता रहा है, जबकि विधायक का इस मामले में कहना है कि ‘ये लात नहीं, बस इशारा था’।

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में तांत्रिक के खिलाफ FIR को लेकर बवाल, क्यों उठ रहे कानून व्यवस्था पर सवाल?

---विज्ञापन---

जहाजपुर में निकाली जा रही थी गणेश चतुर्थी रैली

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित जहाज़पुर में शुक्रवार को गणेश गणेश चतुर्थी की रैली निकाली जा रही थी। रैली में ढोल-ताशों की गूंज और श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इस दौरान श्रद्धालु बाइकों पर सवार होकर धूमधाम से रैली निकाल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन इसी भीड़ के बीच अचानक एक ऐसा नज़ारा दिखा, जिसने त्योहार की ताल बिगाड़ दी। जहाज़पुर में निकली गणपति की भव्य रैली में विधायक गोपीचंद मीणा अपने समर्थकों के साथ बाइक पर थे। तभी रैली में ढोल बजा रहा युवक विधायक की नज़रों में आ गया।

लात मारने का वीडियो वायरल

जहाजपुर में निकाली गई इस रैली का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि बाइक पर बैठे विधायक ने ढोल वाले को पैर से धक्का दिया। जिसके बाद युवक रैली के आगे जाकर ढोल बजाने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद अब विपक्ष भी इस पर निशाना साध रहा है। हालांकि विधायक गोपीचंद मीणा ने लात मारना मानने से इंकार किया है। इस मामले में उनका कहना है कि पीछे से तेज़ गाड़ियां आ रही थीं, ढोल वाला बीच में चल रहा था। मैंने बस पैर से इशारा किया ताकि वो साइड हो जाए। वो मेरा कार्यकर्ता है, मेरे लिए सम्माननीय है।”

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भाजपा जिला अध्यक्ष चुनावों को लेकर खींचतान, जानें क्यों फंसे पेच?

First published on: Aug 29, 2025 05:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.