BJP fifth list for Rajasthan assembly elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 15 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव को शाहपुरा ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं एक पत्रकार को भी टिकट दिया है। कुल मिलाकर पार्टी अब तक 199 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने सिविल लाइन से गोपाल शर्मा, कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल को चुनाव मैदान में उतारा है।
पार्टी ने हनुमानगढ़ सीट से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से खान घोटाले के आरोपी राजकुमार रिणवा को, सिविल लाइंस से पत्रकार गोपाल शर्मा को, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा को, आदर्श नगर रवि नयर को, भरतपुर से विजय बंसल, राजखेड़ा से नीरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/oCIukc8Kzx
— BJP (@BJP4India) November 5, 2023
---विज्ञापन---
इसके अलावा पिपल्दा से प्रेमचंद गोचर को, कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल को और बारां अटरू से राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने इस सूची में 2 प्रत्याशी बदल दिये हैं। बारां-अटरू सीट से भाजपा ने पहले सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया था उनके स्थान पर अब राधेश्याम बैरवा को उतारा है। वहीं बीकानेर की कोलायत सीट से पूनम कंवर भाटी की जगह अंशुमान सिंह भाटी को उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने अब तक बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा से उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।