---विज्ञापन---

राजस्थान

बीकानेर की बेटी बनीं मिसेस यूनिवर्स, एंजिला स्वामी को थाईलैंड में मिला खिताब

Angela Swamy Won Mrs Universe Title: मूल रूप से बीकानेर शहर की रहने वाली एंजिला स्वामी ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 5, 2025 16:44
Angela Swamy won Mrs. Universe title
Angela Swamy won Mrs. Universe title

Angela Swamy Won Mrs Universe Title: बीकानेर मूल की एंजिला स्वामी मिसेज यूनिवर्स बनी हैं। एंजिला स्वामी ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। बता दें, एंजिला स्वामी ने हाल ही में 24 से 28 फरवरी 2025 को आयोजित थाईलैंड की राजधानी पटाया में सम्पन्न हुई मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसेज यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है।

इससे पूर्व एंजिला ने मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल ईयर 2024 का भी ताज पहनकर बीकानेर का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर हुई प्रतियोगिता में जहां पूरे विश्व की श्रेष्ठ महिलाओं ने हिस्सा लिया, वहीं एंजिला ने श्रेष्ठतम का खिताब हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है।

---विज्ञापन---

जीत का श्रेय अपने परिवार और जीवनसाथी को दिया

एंजिला स्वामी ने अपने इस आत्मविश्वास और सफलता का श्रेय अपने परिवारजन और जीवनसाथी हेमंत स्वामी को दिया है, जो मौजूदा एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। एंजिला की दो पुत्रियां हैं और इनके पिता सत्यनारायण स्वामी और ससुर सूर्य नारायण स्वामी ने वर्तमान युग के साथ आगे बढ़ते हुए एंजिला को प्रोत्साहित किया।

आज के युग में वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता में सुंदरता को ही नहीं, बल्कि बुद्धिमता, व्यवहार और सम्पूर्ण व्यक्तित्व को परखकर फैसला लिया जाता है। वहीं एंजिला ने यह खिताब अपने नाम कर यह साबित कर दिया कि बीकानेरी व्यक्ति विश्व के किसी भी कोने में जाए, वह अपनी छाप छोड़े बिना नहीं रहता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए 9 मार्च तक आवेदन, युवाओं को आवाज बुलंद करने का मौका

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 05, 2025 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें