Bharatpur Road Accident Update, भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर बुधवार की सुबह एक खौफनाक हादसा हुआ, जिसमे 12 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को PMNRF से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने ऐलान किया है। साथ ही में हादसे में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
पीएम मोदी के अलावा गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों 4-4 लाख रुपए देने की की घोषणा की है, साथ ही घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने ऐला किया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान: 7000 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंदकर संचालको ने की हडताल, सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो आगे भी करेंगे हड़ताल
भयानक हादसा
बता दें कि, लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर बुधवार की सुबह लगभग 5:30 बजे उस वक्त चिख-पुकार मचने लगीं, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने खराब बस के पास खड़े 45 से अधिक लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में कुल 12 लोगों का मौत हो गई और 11 गंभीर रूप से घयाल हो गए। मारने वाले में 6 महिलाएं शामिल है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, 45 लोगों से भरी ये बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी, तभी अचानक बस भरतपुर-आगरा हाईवे पर खराब हो गई। बस को देखने के लिए ड्राइवर और उसके साथी के साथ कुछ यात्री भी नीचे उतर गए। बस के ड्राइवर और उसके साथी फॉल्ट चेक ही कर रहे थे कि अचानक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और किनारे खड़े लोगों को कुचल गए।