---विज्ञापन---

राजस्थान: 7000 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंदकर संचालको ने की हडताल, सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो आगे भी करेंगे हड़ताल

Rajasthan News:  लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भराने के लिए परेशान घूम रहे है। शहर में बंद पेट्रोल पंप की वजह से आम जनता को ज्यादा परेशानी हो रही हैं। इस दौरान पेट्रोल पंप पर महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ परेशान होती नजर आईं। बंद पेट्रोल पंप की वजह आम जनता पेट्रोल […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 13, 2023 15:59
Share :
Rajasthan news, Jaipur news, Petrol Strike news

Rajasthan News:  लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भराने के लिए परेशान घूम रहे है। शहर में बंद पेट्रोल पंप की वजह से आम जनता को ज्यादा परेशानी हो रही हैं। इस दौरान पेट्रोल पंप पर महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ परेशान होती नजर आईं। बंद पेट्रोल पंप की वजह आम जनता पेट्रोल पंप संचालकों से ही उलझ गई। दोनो पक्षों को समझाकर मामले को खत्म किया गया । सरकार की लापरवाही का नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है। वैट के मुद्दों पर सरकार को समय रहते पेट्रोल पंप मालिकों से बात करनी थी, ताकि आम जनता को दर-दर की ठोकर नहीं खानी पड़े। सरकार को इतने बड़े प्रदर्शन से पहले आम जनता के लिए जरूर सोचना चाहिए था। सरकार बेशर्म हो चुकी है

लाख मिन्नतों के बाद भी बाईक में पेट्रोल नहीं भरा

पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन गई है। वहीं जयपुर के निवासी अशोक नागर किसी काम से घर से निकले थे, सिरसी रोड पर उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। कालरा पेट्रोल पंप पर अशोक नागर अपनी बाइक में पेट्रोल डलाने पहुचें , हडताल की वजह से पेट्रोल पंप संचालक ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। बहुत बार कहने के बाद भी पेट्रोल पंप संचालक ने उनकी बाइक में पेट्रोल भरने के बजाय उनको शाम 6 बजे तक इंतजार करने को बोला ।

---विज्ञापन---

जीविका पर पड़ रहा असर

अपनी बाइक में पेट्रोल भराने के लिए परेशान होते जयपुर के सोनू शर्मा ने कहा कि मैं मार्केटिंग का काम करता हूं। आज पेट्रोल नहीं होने की वजह से मेरा काम पूरी तरह से ठप हो गया,अब जब तक पेट्रोल नहीं मिलेगा। मैं मार्केटिंग ने लिए नहीं जा पाऊंगा। सरकार को इस तरह के प्रदर्शन से पहले आम जनता के लिए जरूर सोचना चाहिए था। आम जनता इस हड़ताल से काफी परेशान हैं, सरकार कभी नोट बंद कर देती है। कभी पेट्रोल बंद कर देती है। सरकार जनता की कोई फिक्र नहीं करती है। बड़े लोगों को तो सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाती है, उनके जीवन में इन हड़तालो का कोई असर नहीं पड़ता। वहीं गरीब लोगों को हर एक चीज के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ता है।

सरकार को हड़ताल के 2 सप्ताह पहले तक मांगे बताई थी

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि हमने हड़ताल से 2 सप्ताह पहले ही सरकार तक अपनी मांगे बताई थी, लेकिन सरकार ने कहीं कोई सुनवाई नहीं की। इसलिए आज मजबूरन हमें 8 घंटे पंप बंद रखने का फैसला लेना पड़ा, वही ये भी बताया कि गुरुवार को भी इसी तरह सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। बंदी के दौरान तो पेट्रोल बेचा जाएगा और न ही पेट्रोल-डीजल खरीदा जाएगा। अगर इसके बाद भी सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो आगे भी हड़ताल की जाएगी। इसके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगी। मांगे पूरी नही हुई तो 15 सितंबर से प्रदेशभर के पेट्रोल पंप अनिश्चित कालीन वक्त के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 13, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें