Bharatpur News: अपराधी को जेल की सजा इसलिए दी जाती है ताकि वह अपने गुनाहों का प्रायश्चित कर सके और आगे ऐसा करने की भूल न कर बैठे, लेकिन एक शख्स 17 साल बाद जेल की सलाखों से बाहर आया और फिर वही गुनाह किया, जिसकी सजा काट चुका था। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भरतपुर में पकड़े गए ऐसे ही एक अपराधी की। भरतपुर पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिस पर नाबालिग से दरिंदगी का आरोप है।
जेल से छूटते ही नाबालिग को बनाया शिकार
उसने जेल से छूटते ही फिर से नाबालिग को शिकार बना डाला। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अरशद उर्फ लायक (37) को अरेस्ट किया है। वह बिहार के झब्बारी का रहने वाला है। अपराधी 2007 में नाबालिग से दुष्कर्म और मर्डर मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है। वह एक साल पहले 2024 में जेल से छूटा। महज एक साल के अंदर उसने फिर वही हैवानियत दोहरा दी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के शिक्षा मंत्री का नया फरमान- अब भ्रष्टाचारियों के घर की दीवारों पर चस्पा होंगे आरोप
पीड़िता को डराया धमकाया
आरोपी के खिलाफ 25 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी। एफआईआर सेवर थाने में दर्ज हुई। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। उसने चुप रहने के लिए कहा और डराकर कहा कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। इसी के साथ जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने का भी आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में खुलेंगे 2 नए एयरपोर्ट, कैबिनेट की बैठक में 6 लेन रोड बनाने का फैसला
कड़ाई से पूछताछ में उगला राज
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिगंत आनंद के तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी सतीश यादव और सीओ आकांक्षा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने जांच शुरू की और 18 अगस्त को आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यही वह अपराधी है जो पहले भी मासूम के साथ रेप और हत्या कर चुका था।
ये भी पढ़ें: ‘टॉफी देकर मम्मी से करता था प्यार’, पति को मारकर ड्रम में रखने वाली महिला के बच्चे ने खोली पोल