Bharatpur News: राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले के जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपियों की इनामी राशि अब 10-10 हजार रुपये कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। मामले में अब तक पुलिस 1 आरोपी को ही गिरफ्तार कर पाई है।
पुलिस कर रही छापेमारी
बता दें कि 15 फरवरी को भरतपुर के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोग अपहरण कर हरियाणा ले गए और वहां पर बोलेरो गाड़ी में जला कर मार डाला। मामले में पुलिस अभी तक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर पाई है। वहीं 8 आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
बता दें कि पहले इन अपराधियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित था। आईजी गौरव श्रीवास्वत ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं। लेकिन पुलिस के हाथ फिलहाल खाली है।
गोपनीय रखी जाएगी जानकारी
आईजी ने बताया कि अपराधियों की पहचान बताने वाला व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस मामले में पूर्व घोषित 5-5 हजार की इनामी राशि को निरस्त कर दिया गया है। भरतपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में हरियाणा पुलिस की मदद भी ले रही हैं।