---विज्ञापन---

‘विधायकी का चुनाव हारीं… अब कन्यादान की वजह से लोकसभा पहुंचीं’, BJP नेता का दावा

Congress MP Sanjana Jatav: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली कांग्रेस की संजना जाटव को लेकर बीजेपी के हारे प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे भीतरघात के कारण भरतपुर क्षेत्र से चुनाव हार गए।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 23, 2024 12:35
Share :
Bharatpur Lok Sabha Congress MP Sanjana Jatav
भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव

Bharatpur Lok Sabha Congress MP Sanjana Jatav: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को राजस्थान में बड़ा झटका लगा। कांग्रेस ने प्रदेश की 25 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि दो बार से क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी इस बार 14 सीटों पर सिमट गई। इस बीच राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस की लोकसभा सांसद संजना जाटव ने नया कीर्तिमान बनाया है। वह राजस्थान में सबसे कम उम्र की महिला सांसद बनीं हैं। वहीं उनसे चुनाव हारे बीजेपी के रामस्वरूप कोली ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

रामस्वरूप कोली ने कहा कि उनके लोगों ने ही उन्हें चुनाव हरवाया है। पूर्व बीजेपी सांसद बहादुर सिंह ने संजना को जिताने में मदद की है। उन्होंने चुनाव के दौरान लोगों से कहा था कि यह कन्यादान करना है मतलब जाटव समाज को इस बार संजना के पक्ष में मतदान करना है। रामस्वरूप ने आगे कहा कि उनके पास कई ऐसी रिकाॅर्डिंग है जिसमें सच्चाई सामने आ जाएगी कि किस तरह बहादुर सिंह ने लोगों से कन्यादान के नाम पर संजना जाटव के लिए वोट मांगे थे।

ये भी पढ़ेंः विधायक रवींद्र भाटी को धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, हथियार और गाड़ी बरामद

स्थानीय विधायकों का नहीं मिला सहयोग

बीजेपी के पूर्व सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भरतपुर के कामां विधानसभा सीट से विधायक नौक्षम चौधरी समेत कई स्थानीय नेता चुनाव के दौरान सक्रिय नहीं रहे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के कारण भी उन्हें हार मिली।

प्रदेश की सबसे कम उम्र की सांसद बनीं

बता दें कि लोकसभा चुनाव से कुछ महीनों राजस्थान विधानसभा चुनाव में संजना यादव को अलवर के कठूमर से हार मिली थी। प्रियंका गांधी की टीम में शामिल रही संजना जाटव को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में दोबारा मौका दिया और उन्होंने न सिर्फ चुनाव जीता बल्कि सबसे कम उम्र की सांसद बनने का गौरव भी हासिल किया। भरतपुर के भुसावर की रहने वाली संजना का विवाह कठूमर केे कप्तान सिंह से हुआ। वह अलवर जिला परिषद की सदस्य भी हैं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की श्रद्धा जैसा राजस्थान में हत्याकांड, मुंबई की महिला का टुकड़ों में मिला शव

First published on: Jun 23, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें