Bharatpur: भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली की बैठक में बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके बाद वहां मौजूद पदाधिकारियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। दरअसल मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 17 जून को भरतपुर के नदबई नगर में एक कार्यक्रम आयोजित होना है। जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल शिरकत करेंगे। इसी कड़ी में सांसद सभी मंडल अध्यक्षों और मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ले रही थी। इस मीटिंग में चौंकाने वाली बात यह रही कि जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल भी इस बैठक में नहीं आए।
अब तक सांसद निधि से क्या-क्या काम करवाए हैं- मंडल अध्यक्ष
बैठक के दौरान एक मंडल अध्यक्ष ने सांसद से पूछा कि उन्होंने अब तक सांसद निधि से इलाकों में क्या-क्या काम करवाए हैं। इसके बाद एक अन्य कार्यकर्ता से मंडल अध्यक्ष की कहासुनी हो गई। बात गाली-गलौज तक आ गई, लेकिन इसके बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों ने मामले को शांत करवाया और मीटिंग दोबारा शुरू करवाई।
पूर्व जिलाध्यक्ष बोले- सांसद ने कार्यकर्ताओं को पूछकर दिया बजट
मंडल अध्यक्षों ने सांसद से कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उसके बाद लोकसभा चुनाव आ जायेंगे। जिसको लेकर उन्हें अपने इलाकों में घूमना है, हम जनता से क्या कहें, कि सांसद ने सांसद निधि से लोकसभा में इलाकों में क्या-क्या काम करवाएं हैं। इस दौरान वहां मौजूद पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि सांसद ने कार्यकर्तााओं को पूछकर ही बजट दिया है। यहां तक कि सांसद ने मुझे फोन कर पूछा कि कहां-कहां बजट देना है। मेरे कहने पर 6 सरपंचों को बजट दिया गया।