Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसम्बर को राजस्थान के झालावाड़ जिले में प्रवेश करेगी। शुक्रवार देर शाम पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा झालावाड़ पहुंचे और यात्रा से जुड़ी तैयारियों ओर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक तो लिया ही साथ ही जिले में यात्रा के प्रवेश स्थल और मार्ग का भी दौरा किया। इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से भी बातचीत की।
बता दें पीसीसी चीफ डोटासरा कुछ मंत्रियों के साथ झालावाड़ जिले के दौरे पर हैं। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा दोपहर 4 बजे झालावाड़ के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर यात्रा मार्ग की तैयारी की रूपरेखा तय की। इस दौरान मंत्री ममता भूपेश, प्रमोद जैन भाया, रामलाल जाट और विधानसभा के मुख्य उप सचेतक महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का झालावाड़ में 4 दिसंबर को प्रवेश प्रस्तावित है। लगभग 20 दिनों तक यात्रा राजस्थान में रहेगी, जो अलवर होते हुए हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर जाएगी।
इस दौरान उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा के रूप रेखा राजस्थान के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में बनी थी। उन्होंने कहा किदेश में बने नफरत के माहौल को खत्म करके सबके दिलों को जोड़ने को राहुल गांधी यात्रा पर चल रहे हैं। 35 सदस्य राज्य स्तरीय समन्वय समिति बनाई है। यात्रा को लेकर मंत्रियों, पीसीसी सचिव, सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गई है। 15 कमेटियां बनाई है। सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। कमेटियां यात्रा की हर गतिविधि को देखेगी।