---विज्ञापन---

राजस्थान

जूस की दुकान पर पहुंचे सीएम भजनलाल , पेमेंट मिलते ही खिला दुकानदार का चेहरा; देखें वीडियो

राजस्थान के बाड़मेर दौरे पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा का अलग अंदाज देखने को मिला। गन्ने के जूस की दुकान पर रुके और सभी को पिलाया जूस। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 25, 2025 22:30

बाड़मेर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। तमाम अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अचानक वह एक गन्ने के जूस की दुकान पर पहुंच गए और सभी को जूस पिलाया। अपनी दुकान पर ‘सरकार’ को देखकर जूस बेचने वाला दुकानदार भी गदगद हो गया। सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री, कलेक्टर और आईजी भी वहां मौजूद थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरे अमले के साथ बाड़मेर के दौरे पर थे। उनके साथ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं मंत्री के.के. बिश्नोई भी मौजूद थे। इसी बीच जब सीएम का काफिला निकल रहा था, तो अचानक उन्होंने एक गन्ने के जूस की दुकान पर रुकने के लिए कहा। सीएम सभी के साथ दुकान पर बैठ गए और सभी को जूस पिलाने के लिए कहा।

---विज्ञापन---

सीएम ने ऑनलाइन किया पेमेंट

एक तरफ जहां सभी जूस पी रहे थे, वहीं सीएम ने वहां मौजूद आम लोगों से बातचीत की और फिर जूस बेचने वाले दुकानदार से भी हालचाल पूछा। जूस पीने के बाद सीएम ने ऑनलाइन ऐप के जरिए भुगतान किया, पेमेंट मिलने के बाद दुकानदार का चेहरा खिल उठा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का आगाज बाड़मेर से

दरअसल, राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव की शुरुआत बाड़मेर से की गई। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारी और नेता बाड़मेर पहुंचे थे। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह राजस्थान दिवस खास है। अब राजस्थान दिवस अंग्रेजी तारीख से नहीं, बल्कि तिथि से मनाया जाएगा। नारी का सम्मान देश और प्रदेश के विकास की पहली सीढ़ी है, इसलिए राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत महिला सम्मेलन से की गई है।

यह भी पढ़ें : रवि किशन को मिला आईफा पुरस्कार, सीएम योगी ने की मजाकिया अंदाज में खिंचाई

महिला सुरक्षा और सरकारी योजनाओं पर सीएम का जोर

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा है। लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि को बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए कर दिया गया है। इतना ही नहीं, जरूरतमंद परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 10% बढ़ा दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 25, 2025 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें