---विज्ञापन---

राजस्थान

ऑफिस में लूटपाट, कर्मचारी को कमरे में किया बंद, लूटी चांदी की चेन, CCTV में कैद हुई वारदात

ऑफिस में रोजमर्रा का काम चल रहा था तभी अचानक तीन हथियारबंद बदमाश अंदर घुसे। धमकी, मारपीट और लूटपाट के बाद वे फरार हो गए। कर्मचारी को बंधक बनाकर चांदी की चेन लूटी गई। CCTV में कैद इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Author Edited By : kj.srivatsan Updated: Mar 27, 2025 20:15
Armed Robbery in Jhunjhunu Employee
Armed Robbery in Jhunjhunu Employee

झुंझुनूं शहर में मंगलवार सुबह एक बड़ी वारदात हुई, जब तीन बदमाशों ने भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के कार्यालय में घुसकर लूटपाट की कोशिश की। हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारी अमित भार्गव को बंधक बनाकर उससे सेफ रूम की चाबी मांगी लेकिन चाबी न मिलने पर उन्होंने उसकी चांदी की चेन लूट ली और मोबाइल फोन बाहर रख दिया। इसके बाद बदमाश एक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

बदमाशों ने हथियार के बल पर किया हमला

झुंझुनूं शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के कार्यालय में मंगलवार सुबह 9 बजे तीन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारी से मारपीट की और उसकी चांदी की चेन लूट ली। इसके अलावा बदमाशों ने कर्मचारी का मोबाइल फोन बंद कर बाहर रख दिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। हालांकि सेफ रूम की चाबी न मिलने के कारण वे बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सके। बदमाश ऑफिस में कुछ देर तक चाबी तलाशते रहे लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने वहां खड़ी मोटरसाइकिल (RJ18SY4605) लेकर मौके से फरार हो गए।

---विज्ञापन---

कर्मचारी को बनाया बंधक, सेफ रूम की चाबी नहीं मिली

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी अमित भार्गव ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। पुलिस ने अमित भार्गव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश जारी है।

पुलिस की अपील और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल पुलिस टीम कई ठिकानों पर दबिश देकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस घटना के बाद शहर के अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है ताकि इस तरह की घटनाओं की दुबारा न हो।

HISTORY

Edited By

kj.srivatsan

First published on: Mar 27, 2025 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें