---विज्ञापन---

राजस्थान

‘देश के सैनिकों के साथ छेड़छाड़ हुई तो कड़े परिणाम होंगे’, अमित शाह ने जयपुर से विरोधियों को ललकारा

जयपुर में आज गृहमंत्री अमित शाह दादिया गांव में सहकार सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान रोजगार उत्सव का आयोजन कर युवाओं को नौकरियों नियुक्ति पत्र भी बांटे गए।

Author Written By: kj.srivatsan Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 17, 2025 15:13

जयपुर के दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित रखने का सबसे बड़ा काम किया है। कांग्रेस के शासनकाल में जहां आतंकवादी हमलों की भरमार थी, वहीं मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए आतंकियों की छत उड़ा दी और पूरी दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की सुरक्षा और सैनिकों के साथ कोई छेड़छाड़ करेगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने घोषणा की कि केंद्र और राजस्थान सरकार मिलकर सहकारिता आंदोलन को और मजबूती से जमीन पर उतारेंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से सहकारिता के क्षेत्र में काम हो रहा है। वह देश के 5 टॉप राज्यों में शुमार है। उन्होंने बताया कि अब तक 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम मोदी सरकार ने किया है।

---विज्ञापन---

दीनदयाल गरीबी मुक्त अभियान

अमित शाह ने राजस्थान को वीरों, दानवीरों और शूरवीरों की भूमि बताते हुए नमन किया और कहा कि वर्ष 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में घोषित किया है और इसकी शुरुआत भारत से हो रही है। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि आज के इस कार्यक्रम के जरिए 24 नए भंडारण गोदाम और 64 मिनी आउटलेट्स शुरू करने के साथ गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।2346 दुग्ध सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराने के साथ दीनदयाल गरीबी मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है।

अमित शाह ने बताया कि पिछले 100 वर्षों में सहकारिता ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है और आने वाले 100 वर्ष हर गांव, गरीब और किसान तक सहकारिता पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि देश में 20% चीनी उत्पादन सहकारी समितियों के माध्यम से होता है। 8 लाख कोऑपरेटिव्स से 31 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। पिछले 4 साल में 31 ई-सेटअप्स बनाए गए हैं। दलहन, तिलहन और मक्का की सरकारी MSP पर खरीद की गारंटी दी जा रही है।

---विज्ञापन---

35 लाख करोड़ के एमओयू

राजस्थान की बात करते हुए शाह ने बताया कि 22% सरसों और 15% यूनिट्स के साथ राजस्थान देश में पहले स्थान पर है। मूंगफली उत्पादन में दूसरा और दलहन और सोयाबीन में तीसरे स्थान पर है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंच पर मौजूदगी के बीच में हमेशा ने राजस्थान की भजन लाल सरकार के कामकाज की मुक्त कंठ से तारीफ की। राज्य सरकार की उपलब्धियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पेपर लीक माफिया के खिलाफ सीट का गठन कर कार्रवाई की गई है। यहां ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं, जिनमें से 3 लाख करोड़ पर काम शुरू हो चुका है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई गई हैं और एलपीजी सिलेंडर 450 में उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही रामजल सेतु लिंक योजना और जल जीवन मिशन के जरिए गांवों तक पानी पहुंचाने का काम हो रहा है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने 60 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये तक की फ्री स्वास्थ्य सुविधा, घर और अन्य कल्याणकारी योजनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें- ‘कन्हैयालाल मर्डर की जांच क्यों अटकी?’ पूर्व सीएम गहलोत ने गृहमंत्री शाह से पूछे सवाल

First published on: Jul 17, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें