---विज्ञापन---

राजस्थान

‘टॉफी देकर मम्मी से करता था प्यार’, पति को मारकर ड्रम में रखने वाली महिला के बच्चे ने खोली पोल

राजस्थान के अलवर में पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में भरने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी पत्नी सुनीता और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र पुलिस की गिरफ्त में हैं। सुनीता के बेटे ने पुलिस को बताया कि घटना की रात मां, पिता और अंकल ने शराब पी थी। इसके बाद पिता ने मां की पिटाई की और सुबह तक वे मृत मिले।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 19, 2025 14:29
Alwar
राजस्थान के अलवर में पति को मारकर ड्रम में भरने वाली महिला प्रेमी संग गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में पति को नीले ड्रम में भरने वाली पत्नी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पति की मौत के बाद से ही पत्नी अपने मकान मालिक के बेटे के साथ फरार हो गई थी। उसके साथ उसके तीनों बच्चे भी थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब महिला के बच्चे ने बड़ा खुलासा किया है।

बच्चों ने सुनाई मां की कहानी

आरोपी सुनीता के बेटे ने अपनी मां के गुनाहों का बताया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बेटे ने पुलिस को बताया कि उस रात मम्मी, पापा और अंकल (मकान मालिक का बेटा) तीनों ने शराब पी थी। मम्मी ने दो पैग पी थी, अंकल और पापा ने अधिक पी थी। इसके बाद मम्मी को पापा ने पीटना शुरू कर दिया। अंकल ने बचाया और हम सभी सो गए। सुबह तक पापा उठे ही नहीं, तब अंकल ने कहा था कि तेरे पापा मर गए। इसके बाद ड्रम से पानी खाली किया और फिर उसमें पापा को भर दिया था। ड्रम को छुपा दिया।

---विज्ञापन---

‘अक्सर घर आते थे अंकल’

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे ने बताया कि जितेन्द्र अंकल अक्सर घर पर आया करते थे, हमें टॉफी दिया करते थे और मम्मी से प्यार करते थे। उसने यह भी बताया कि दोनों ने उसके भाई बहनों को लेकर ईंट भट्टे भी गए थे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने इनकी मदद नहीं की तो ये वापस आ गए। बच्चे का कहना है कि मकान मालिक के बेटे ने स्कूल में एडमिशन भी करवाया हुआ था।

हालांकि इसी मृतक हंसराज को अपनी पत्नी सुनीता और मकान मालिक के बेटे के रिश्ते के बारे में जानकारी हो गई तो वह भड़क गया और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। बच्चे ने यह भी बताया कि मारपीट करने के बाद पापा, मम्मी को बीड़ी से जलाते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पति को नीले ड्रम में भरने वाली पत्नी बॉयफ्रेंड संग हुई गिरफ्तार, पढ़ें कहां से पकड़े गए दोनों

मामले का खुलासा तब हुआ, आसपास के लोगों का बदबू से रहना मुश्किल हो गया। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और फिर जब पुलिस घर पहुंची, छत पर रखे ड्रम को खोला तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई। ड्रम के अंदर हंसराज की लाश रखी हुई थी, जिस पर नमन डाला गया था।

First published on: Aug 19, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें