Ajmer Education Department Employee: राजस्थान के अजमेर में पड़ रही भीषण गर्मी का असर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में भी दिखा है। यहां बढ़ते तापमान के चलते शैक्षिक विभाग का अनुभाग अधिकारी राजेश टेक चांदनी सोमवार को बरमूडा और टीशर्ट पहनकर ऑफिस पहुंच गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां ये कर्मचारी अधिकारियों के सामने बैठकर बरमूडा और टीशर्ट में बातचीत करते दिखाई दे रहा है। यहां मीटिंग के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों से उसकी बहस हुई और हंगामा हो गया। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने वीडियो सामने आने पर मामले को गंभीरता से लिया। संबंधित कर्मचारी को विभाग से सस्पेंड कर दिया गया है।
गर्मी में टीशर्ट पहनकर आया कर्मचारी सस्पेंड pic.twitter.com/9ph0zaBlNG
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) May 28, 2024
बताया जा रहा है कि जब कर्मचारी को टोका गया, तो वह दूसरे सहयोगियों पर धौंस जमाने लगा। उसने कहा कि वह अफसर है, कुछ भी कर सकता है। सभी लोगों को उसकी बात माननी होगी। इसके बाद किसी ने मामला ऊपर पहुंचा दिया। जिसके बाद अफसरों ने संज्ञान लिया और दो घंटे में उसे सस्पेंशन का लेटर थमा दिया गया। उसके बरमूडा पहनकर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें उसकी और सस्पेंशन लेटर की तस्वीर दिख रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक शाखा में सेक्शन ऑफिसर राजेश कुमार टेक चंदानी को विभाग की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंशन लेटर में उसको शहर छोड़ने से पहले सूचना देने के आदेश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर के रूम में जाकर कर्मचारी ने कहा कि वह ओशो का बंदा है। यहां कर्मचारी नहीं, बल्कि अधिकारी है। अब यहां यही ड्रेस कोड चलेगा, जो मैं पहनकर आया है। कुछ देने आया हूं, कुछ देकर ही जाऊंगा।