अजमेर में प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष और फेमस यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर कुलदीप शर्मा का मकान तोड़ने के दौरान आज हंगामा हुआ। डॉ कुलदीप शर्मा का आरोप है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि एडीए के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की। डॉक्टर के साथ की गई बदसलूकी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्चों को घर से बाहर कर चलाई JCB
डॉक्टर कुलदीप का कहना है कि वे और उनकी पत्नी (सरकारी डॉक्टर) ड्यूटी पर थे, इसी दौरान अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने हमारे बच्चों को घर से बाहर निकालकर जेसीबी चलाना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर कुलदीप भाजपा से जुड़े हुए हैं और राजस्थान में भाजपा की सरकार है। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि अचानक इस तरह की कार्रवाई क्यों की गई?
Ajmer, Rajasthan में Dr. Kuldeep Sharma और Ajmer Development Authority (ADA) के बीच का मामला हाल ही में चर्चा में आया है। यह विवाद Dr. Kuldeep Sharma, जो एक जाने-माने यूरोलॉजिस्ट हैं, के घर पर ADA द्वारा की गई कार्रवाई से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, Dr. Kuldeep Sharma ने ADA… https://t.co/Aa4gW4lBZL pic.twitter.com/ujPfJagEm9
---विज्ञापन---— Dr. Jakir Khan (@dr_jakir_khan) March 20, 2025
घटना से प्राइवेट चिकित्सकों में रोष
वहीं, डॉ शर्मा ने एडीए की कार्रवाई का विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस उन्हें क्रिश्चियनगंज थाने ले गई। उन्होंने एडीए और पुलिस के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना से प्राइवेट चिकित्सकों में रोष है। इस मामले की सूचना मिलने पर एसोसिएशन से जुड़े सभी डॉक्टर्स क्रिश्चियनगंज थाने पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़, पुलिस उपाध्यक्ष के रूपेंद्र शर्मा सहित भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, डिप्टी मेयर नीरज जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता क्रिश्चियनगंज थाने पहुंच गए। हालांकि, मामले को लेकर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर लोकबंधु और अजमेर एसपी वंदिता राणा के नेतृत्व में प्राइवेट डॉक्टरों के बीच बातचीत विफल रही है।
बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप
पीड़ित डॉक्टर कुलदीप ने बताया कि ‘एडीए को पूरे पैसे देकर जमीन खरीदी थी। नियमानुसार निर्माण करवाया था। इसके बावजूद भी एडीए की टीम निर्माण तोड़ने पहुंच गई।’ साथ ही उन्होंने बताया कि ‘एडीए ने बिना नोटिस दिए ही कार्रवाई की है। जिस समय एडीए की टीम पहुंची, उस समय घर में उनके दो नाबालिग बच्चे थे। एडीए की टीम ने बच्चों को धक्का देकर घर से बाहर निकाला और जेसीबी से मकान तोड़ना शुरू कर दिया। पड़ोसियों से सूचना के बाद वे घर पहुंचे। इसके बाद एडीए टीम और पुलिस के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की।’ उन्होंने एडीए अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की है।
प्राइवेट डॉक्टर जाएंगे हड़ताल पर
प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव पंकज तोषनीवाल ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ जो कार्रवाई और मारपीट की गई इसके विरोध में शुक्रवार को प्राइवेट डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को सस्पेंड कर उनपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सरकारी डॉक्टर से भी समर्थन के लिए बातचीत की जा रही है क्योंकि कुलदीप शर्मा की पत्नी एक सरकारी डॉक्टर हैं।
96 गज जमीन का ज्यादा आवंटन
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के मामले में एडीए अधिकारियों का कहना है कि मकान डॉक्टर के साले नितिन शर्मा के नाम पर है। 2021 में नितिन को करीब 400 वर्ग गज का भूखंड आवंटन किया गया था। इसका भुगतान भी एडीए ने प्राप्त कर लिया था। बाद में पता लगा कि गलती से जमीन का ज्यादा आवंटन हो गया था। एडीए ने 96 गज जमीन का पैसा करीब 42 लाख रिटर्न कर दिया था। लेकिन नितिन ने पैसे नहीं लिए और हाल में उस भूखंड पर निर्माण कर लिया।