Honeytrap In Alwar Of Rajasthan, अलवर: राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि इस गैंग की मोनिका डार्लिंग हुस्न का जाल बिछाकर बहुत से रईसजादों को होटल में बुला चुकी है। उनके साथ रंगरलियां मना चुकी है। इस राज से पर्दा तब उठा, जब पुलिस ने किडनैप केस में एक युवक को गिरफ्तार किया और उसने अपने गैंग का सीक्रेट डिस्क्लोज कर दिया। फिलहाल गैंग का काम का हथियार पुलिस के कब्जे में है। हालांकि गैंग में शामिल लौंडों को नहीं पकड़ा जा सका है। अब क्वालिटी टाइम बिताने के शौकीनों को बचकर रहने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो, फिर से यह किसी का मोबाइल नंबर जुटा ले। उसे कॉल करके झूठी हमदर्दी मांगे और फिर सामने वाले को खुद बेचारा बन जाना पड़े। ऐसे होता है फिल्मी ड्रामा…
मिली जानकारी के अनुसार इलाके के एक गांव से ताल्लुक रखती मोनिका देखने में खूबसूरत है। एकदम किसी तराशी हुई मूर्त की तरह। इसी का फायदा उठाकर उसने 4-5 लड़कों के साथ मिलकर एक गैंग बना डाला। क्राइम शो और फिल्में देखने की शौकीन यह हसीना किसी तरह व्यापारियों के मोबाइल नंबर निकाल लेती है। उन्हें कॉल करके मदद मांगती है। इसके बाद मिलने के लिए किसी होटल में बुलाती है। वहां भी खुद को बेसहारा और गरीब बता हमदर्दी जुटाकर अमीरजादों के साथ हमबिस्तर हो जाती है और उसके साथी सारे घटनाक्रम को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू कर देते हैं। ऐसा यह गैंग दर्जनों व्यापारियों के साथ कर चुका है।
अब थोड़े ही दिन पहले मोनिका ने ऐसे ही दो व्यापारियों को फंसाया। उनसे 5-5 लाख रुपए मांगे गए और नहीं देने पर मोनिका के गैंग ने दोनों को किडनैप कर लिया। भनक पाकर पुलिस ने पीछा किया और करीब 250 किलोमीटर दूर जाकर एक किडनैपर धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपी मोनू ने बताया कि क्राइम शो देखने के बाद उन्होंने एक गैंग तैयार किया था। मोनिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाकी साथियों की तलाश का क्रम जारी है।