---विज्ञापन---

राजस्थान

इसे कहते हैं जुनून! 10 साल का रामभक्त स्केटिंग करके जा रहा रामलला के दर्शन करने, तय करेगा 704 किमी की दूरी

Lord Rama Strange Devotee: रामलला का अनन्य भक्त 10 साल का हिमांशु स्केटिंग करके अयोध्या पहुंचेगा और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होगा। हिमांशु अपने पिता और दोस्तों के साथ अयोध्या आ रहा है।

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Jan 9, 2024 16:35
Ram Mandir
Ram Mandir

Lord Rama Devotee will Reach Ayodhya By Skating: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरे देश में जोरों पर हैं। समारोह के लिए साधु-संतों समेत वीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा है। घर-घर कार्ड और अक्षत भेजे जा रहे हैं। इस दिन राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस ऐतिहासिक दिन का हर किसी को इंतजार था। रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। कोई ट्रेन से तो कोई प्लेन, बस से जा रहा है, लेकिन कुछ राम भक्त ऐसे भी हैं, जो साइकिल से या पैदल अयोध्या जा रहे हैं। वहीं 10 साल के हिमांशु ने स्केटिंग करके रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का निर्णय लिया है।

9 दिन में पूरा होगा जयपुर से अयोध्या तक का सफर

मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु 8 जनवरी को घर से निकल चुका है। उसके साथ उसके पिता और दोस्त हैं। हिमांशु स्केटिंग करते हुए और उसके पिता और दोस्त कार-बाइक से पीछे-पीछे चल रहे हैं। हिमांशु के पापा बताते हैं कि वह काफी समय से स्केटिंग कर रहा है। वहीं अब हर कोई उसकी भक्ति की तारीफ कर रहा है। कई जगह तो उस बच्चे का लोगों ने भव्य स्वागत किया है। लोग उसका हौसला बढ़ा रहे हैं। कोटपूतली से अयोध्या की दूरी लगभग 704 किमी है। हिमांशु की कोशिश है कि वह इस सफर को 9 दिन में पूरा कर लेगा।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir के उद्घाटन को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां तेज

दिनभर करता है स्केटिंग

हिमांशु ने बताया कि वह दिन में स्केटिंग करता है, क्योंकि ठंड की वजह से रात में बाहर निकलना मुश्किल होता है। दिन में भी जब वह थक जाता है तो रूक जाता है। थोड़ी देक रूकने के बाद फिर दोबारा स्केटिंग शुरू कर देता है। हिमांशु के पिता बिजली का काम करते हैं और मां गृहिणी हैं।

First published on: Jan 09, 2024 04:35 PM

संबंधित खबरें