---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मानसून की मेहरबानी जारी, सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने चलते मौसम खुशनुमा है। प्रदेश में श्रावण मास के बाद भादों में भी मानसून की बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते दिन […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 11, 2022 18:25
Share :
rajasthan weather today
rajasthan weather today

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने चलते मौसम खुशनुमा है। प्रदेश में श्रावण मास के बाद भादों में भी मानसून की बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते दिन बुधवार को भी प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को अच्छी बारिश के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “इस बार सावन माह में राजस्थान पर ईश्वर की विशेष कृपा रही है जिसके कारण पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। आज सावन के आखिरी दिन रक्षाबंधन पर्व पर भी मौसम सुहावना हो रहा है। आप सब इसका आनंद उठाएं। सभी प्रदेशवासियों को बधाई।”

इधर राजधानी जयपुर में बुधवार को तेज गर्मी और उमस से आमजन परेशान रहे। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजधानी जयपुर में गुरुवार को दोपहर बाद हल्की बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के पर्व पर आमजन को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। इससे पूर्व राजधानी में सुबह से बादलों की आवाजाही रही। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह भी मानसूनी गतिविधियिों के जारी रहने का अनुमान है।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि नए कम दबाव का क्षेत्र सौराष्ट्र और आसपास के लगने वाले अरब सागर की खाड़ी पर स्थित है। इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होकर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढऩे की संभावना है। इससे राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। शुक्रवार को बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी तथा अधिकांश स्थानों पर हल्की, मध्यम और भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। आगामी चौबीस घंटे में राज्य के बारां, झालावाड़ व कोटा में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

गौरतलब है कि राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। श्रीगंगानगर में जुलाई माह में ही पूरे सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो गया है। भारी बारिश के कारण राजस्थान के कई शहर बाढ़ के मुहाने तक पहुंच गए। इनमें जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और कोटा में भारी बारिश के कारण एक-एक बार हालात बिगड़ चुके हैं।

First published on: Aug 11, 2022 06:25 PM
संबंधित खबरें