Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून विदाई से पहले मौसम पल-पल अपनी चाल बदल रहा है। मौसम विभाग ने अब ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, इसमें 13 और 15 सितम्बर तक प्रदेश के पांच संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी राजस्थान में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार मानसून एक्टिव होने का सर्वाधिक असर पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों पर रहेगा। अधिकतर भागों में 15 सितंबर को हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के जगपुरा में 8 सेंटीमीटर, कोटा के सांगोद में 5 सेंटीमीटर, झालावाड़ के अकलेरा में 5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के निथुवा में 5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के वेजा में 4 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 4 सेंटीमीटर, और राज्य के अन्य कई हिस्सों में 3 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना अति कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर यह उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है। उन्होंने बताया कि इस तंत्र के अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की तरफ आगे बढ़ने तथा धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।
बता दें कि राजस्थान में इस बार अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है। गर्मी के दिनों में पेयजल संकट गहराने के आसार नही हैं। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में कोटा, झालावाड़, सिरोही, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, बारां के साथ ही अन्य जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। जानकारी के मुताबिक कोटा में सबसे ज्यादा 64 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई।