Rajasthan Weather Update: प्रदेश में पिछले 4-5 दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड समेत देश के ज्यादातर राज्य बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। विभिन्न राज्यों से बारिश के कहर की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं। हजारों एकड़ की तैयार फसल पानी की वजह से स्वाहा हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला अभी भी दो- तीन दिन चलेगा। बीते दिन की बात करे तो भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, सवाईमाधोपुर कई जिलों में भारी बारिश हुई। नदी-नाले लबालब हो गए। एक बार फिर से बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। भरतपुर में लगातार 48 घंटे बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में यहां 227 मिमी बारिश हुई। वहीं करौली जिले में एक इंच और उदयपुर में 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के कारण कई जिलों के तापमान में भी बदलाव आ गया।
अभी पढ़ें – भारी बारिश के अलर्ट पर नोएडा समेत UP के इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी का आदेश
बेमौसम हुई बारिश ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में कहर बरपाया है। जयपुर, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, कोटा और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है। बारां जिले में 5 अक्टूबर से शुरू हुई बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं खेत-खलिहान पूरी तरह से डूब गए हैं। कई जगह पर किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। भारी बारिश के कारण सोयाबीन, उड़द, मक्का के खेतों में कटी और खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है।
मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के 22 जिलों में 11 अक्टूबर तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 12 अक्टूबर से मौसम सामान्य होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के ज्यादातर शहरों में अगले दो दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। 10 अक्टूबर को भी सभी 7 संभागों में बारिश का अलर्ट है। 11 अक्टूबर को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में बारिश होगी।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें