---विज्ञापन---

पंजाब

Ludhiana News: आप के रोड शो में बोले मनीष सिसोदिया- सेमीफाइनल जीता, 2027 में आएगा आप का तूफान

Ludhiana News: आम आदमी पार्टी ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में मिली जीत पर मंगलवार को एक रोड शो निकालकर लोगों का आप पार्टी पर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस और अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि 1885 में बनी कांग्रेस पार्टी और 1920 में बनी शिरोमणि अकाली दल अब अप्रासंगिक हो चुकी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jun 24, 2025 18:52
Punjab news, Punjab latest news today, Punjab government, Manish Sisodia, Bhagwant Mann, Punjab CM, Punjab elections, पंजाब न्यूज, पंजाब आज की ताजा खबर, पंजाब सरकार, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान, पंजाब सीएम, पंजाब चुनाव
रोड शॉ में शामिल सीएम भगवंत मान और मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी (आप) ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में शानदार जीत के जश्न में मंगलवार को एक भव्य रोड शो निकाला। इस दौरान आप के नेताओं ने लोगों को आप पार्टी पर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया। संजीव अरोड़ा ने आप उम्मीदवार के तौर पर यह उपचुनाव पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब दोगुना अंतर से जीता है। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना पश्चिम के लोगों के भारी समर्थन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपने संजीव अरोड़ा को पहले से भी अधिक अंतर से जिताकर आम आदमी पार्टी पर फिर से अपना भरोसा दिखाया है। लोकतंत्र में जनता ही असली शासक होती है। जो लोग दावा करते थे कि वे कुछ भी हासिल कर सकते हैं, उन्हें कल एहसास हो गया कि उनका अति आत्मविश्वास गलत था।

सीएम ने कांग्रेस और अकाली दल पर जमकर साधा निशाना

इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस और अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि 1885 में बनी कांग्रेस पार्टी और 1920 में बनी शिरोमणि अकाली दल अब अप्रासंगिक हो चुकी है। अकाली दल के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई, जो दर्शाता है कि लोगों ने उनके अहंकार को नकार दिया है। सीएम भगवंत मान ने लुधियाना पश्चिम और गुजरात के विसावदर उपचुनाव में आप की जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि यह जीत अकेले हमारी नहीं है। यह हर उस पार्टी कार्यकर्ता की मेहनत की जीत है, जो घर-घर जाकर लोगों से जुड़े। जनता ईमानदारी और मेहनत को पहचानती है। हमारा लक्ष्य पंजाब को दूसरा कैलिफोर्निया या लंदन बनाना नहीं है, हमारा लक्ष्य पंजाब के गौरव को फिर से वापस पाना और रंगला पंजाब बनाना है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर अनावश्यक विवादों से बचने और लोगों के काम पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। भगवंत मान ने कहा कि हमारा मिशन लोगों की सेवा करना है, न कि छोटी-मोटी लड़ाइयों में उलझना। उन्हें बोलने दें, लेकिन हम अपना काम करते करेंगे।

---विज्ञापन---

कल की जीत एक तूफान की तरह- मनीष सिसोदिया

रोड़ शॉ में आप पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने लुधियाना पश्चिम की जनता, संजीव अरोड़ा और सभी आप कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए गर्व का क्षण है और ईमानदार राजनीति में लोगों की आस्था का प्रमाण है। लुधियाना पश्चिम के लोगों ने न केवल संजीव अरोड़ा को चुना, बल्कि पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों के अहंकार और गुंडागर्दी को नकारकर पारदर्शी शासन के प्रति अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण अपनी मुहर लगाई। यह जीत राजनीति में ईमानदारी वापस लाने के मिशन की भी जीत है। आप सरकार के आने के बाद पंजाब की तेज प्रगति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी के पक्ष में की लहर चली। वहीं कल की जीत एक तूफान की तरह आई। अब हम 2027 तक पंजाब में रॉकेट की स्पीड से काम करेंगे। नशा उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और किसानों के उत्थान के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।”

लोगों की सभी समस्यां का प्राथमिकता से समाधान करने का किया जाएगा प्रयास

रोड़ शॉ में नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम के लोगों और आप कार्यकर्ताओं के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत लुधियाना पश्चिम के लोगों की है। मैं आप सभी को मुझ पर किए भरोसे और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिन मैंने सिर्फ लोगों का सम्मान करने और उनकी बात सुनने पर ही अपना ध्यान केंद्रित किया। हम यहां के लोगों की हर समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह सेमीफाइनल था, तो अब हम फाइनल को और बड़े अंतर से जीतने के लिए तैयार हैं। रोड शो में मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा, आप पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी एवं पार्टी के कई विधायक व पदाधिकारियों के साथ हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोग शामिल हुए।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 24, 2025 06:49 PM

संबंधित खबरें