---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

जयपुर: राजस्थान में मानसून के आगमन के साथ एक बार फिर बारिश का मौसम शुरू हो गया है। राजस्थान के सभी 7 संभागों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज से नया सिस्टम सक्रिय […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 3, 2022 15:16
Share :
Weather Today
Weather Today

जयपुर: राजस्थान में मानसून के आगमन के साथ एक बार फिर बारिश का मौसम शुरू हो गया है। राजस्थान के सभी 7 संभागों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश को दौर रहेगा। कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है।

मंगलवार देर शाम से बुधवार सुबह तक जयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, नागौर, सवाई माधोपुर समेत 12 जिलों में 2 से 5 इंच बारिश हुई। माउंट आबू में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 5 इंच (134 मिमी) बारिश दर्ज की गई। इसके बाद हिल स्टेशन के खूबसूरत मैदानों में झरना बहने लगा।

---विज्ञापन---

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, दौसा,अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, नागौर, झालावाड़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है।

भारी बारिश का सिस्टम 3 से 4 अगस्त के बीच सक्रिय

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार साउथ राजस्थान में पिछले दिनों से बना हुआ भारी बारिश का सिस्टम खत्म हो चुका है और अगले चार दिनों तक बारिश का सिस्टम कमजोर रहेगा। इसके चलते कुछ स्थानों पर ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। राजस्थान में 3 से 4 अगस्त के बीच बारिश का नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके चलते सप्ताहभर तक भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 03, 2022 03:16 PM
संबंधित खबरें