जयपुर: राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में एक बेरहम पति की पत्नी पर अत्याचार की खबर सामने आ रही है। घाटोल सर्किल इलाके में एक विवाहिता के दोस्त से लिफ्ट लेकर बाइक पर जाना पति को नागवार गुजरा। इसके बाद उसके पति ने पत्नी और उसके दोस्त को पेड़ से बांधकर 7 घंटे तक जमकर डंडे बरसाए। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुचना मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना बांसवाड़ा जिले के घाटोल सर्किल की है। इलाके के कुछ वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक और युवती को पेड़ से बांधे हुए कुछ लोग बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो वायरल हुए तो पुलिस एक्शन में आई। एसपी राजेश कुमार मीणा ने घाटोल डीएसपी कैलाश चंद्र और थानाधिकारी कर्मवीर सिंह को इस मामले की जांच के आदेश दिए।
मामले में एफआईआर दर्ज
बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के मुताबिक शुक्रवार शाम को वीडियो सामने आने के बाद रात करीब 2 बजे पति-पत्नी की पहचान की गई। पिता के घर मौजूद विवाहिता की ओर से रात ही को एफआईआर दर्ज की गई। घाटोल डीएसपी कैलाशचंद्र बोरीवाल ने बताया कि विवाहिता शुक्रवार को अपने किसी काम से घाटोल कस्बे गई थी। उसका ससुराल हेरो गांव में है और पीहर मिया का पाड़ला में है। रास्ते में विवाहिता की मुलाकात गोरधन पाड़ौली निवासी पुराने दोस्त देवीलाल मईड़ा से हुई।
वहीं, पीड़ित महिला चंपा ने बताया कि वह 24 जुलाई को किसी काम से घाटोल कस्बे में गई थी। जहां उसे उसका पुराना दोस्त देवीलाल मिल गया। दोनों ने कुछ देर बातचीत की इसके बाद देवीलाल ने चंपा को उसकी मौसेरी सास के छोड़ने की बात कही। चंपा उसके साथ वहां चली गई। इसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
केंद्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने बांसवाड़ा में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटे जाने वाले वीडियो पर संज्ञान लिया है। चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राजस्थान पुलिस DGP को पत्र लिखकर मामले में दखल देने और FIR दर्ज करने को कहा है।