---विज्ञापन---

Rajasthan: अलवर के बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लूट, पुलिस ने बदमाशों की तलाश की शुरू

अलवर: राजस्थान के अलवर शहर के बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े हथियार की नोक पर तीन लाख रुपए लूटे। घटना गुरुवार दोपहर लंच टाइम के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर तीन नकाबपोश लोग बैंक में घुसे और दोपहर ढाई बजे करीब ढाई लाख रुपये बैग में भरकर […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 5, 2022 14:43
Share :

अलवर: राजस्थान के अलवर शहर के बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े हथियार की नोक पर तीन लाख रुपए लूटे। घटना गुरुवार दोपहर लंच टाइम के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर तीन नकाबपोश लोग बैंक में घुसे और दोपहर ढाई बजे करीब ढाई लाख रुपये बैग में भरकर फरार हो गए।

ऐसी ही एक घटना ठीक एक महीने पहले 4 जुलाई को भिवाड़ी में एक्सिस बैंक में हुई थी। जिसमें 1.25 करोड़ रुपये की लूट हुई थी। हैरानी की बात यह है कि बैंक के पास सुरक्षा गार्ड भी नहीं है। लूट की राशि कम या ज्यादा हो सकती है। अभी बैंक स्तर पर जांच चल रही है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – गैंगरेप के बाद जन्मे बेटे ने 27 साल बाद मां के गुनहगारों को दिलाई सजा

---विज्ञापन---

 

बैंक की सहायक प्रबंधक प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने चेहरे पर काला नकाब पहन रखा था। हेलमेट भी लगा हुआ था। अंदर घुसते ही कांच लग गया। फिर वह गेट से कूद कर अंदर दाखिल हुआ। उसने हथियार अपने माथे पर रख लिया। बदमाशों ने कहा हिलो मत और हाथ उठाओ। उनके साथ बैंक मैनेजर रोजी कुमारी भी थीं। उन पर तुरंत हथियार भी डाल दिए गए। तभी दूसरी तरफ से दो बदमाश अंदर घुसे। एक सीधे कैशियर के पास गया। अन्य ग्राहकों को बंधक बना लिया। लंच के समय कुछ ही ग्राहक अंदर थे।

कैशियर हजारीलाल से कैश बैग में डलवाया

एक और बदमाश कैशियर हजारीलाल के पास पहुंचा। माथे पर हथियार रखा था। उन्होंने हजारीलाल से कहा कि वह तुरंत कैश बैग में डाल दें। ढाई लाख रुपए ही नकद थे। फिर कैशियर को तिजोरी में ले गए। वहां से पैसे भी लिए गए। बैंक में करीब ढाई से तीन लाख रुपये जमा थे। फिर एक-एक कर बैंक से बाहर निकले।

प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि बैंक में सिर्फ चार कर्मचारी हैं। बैंक में कुल 3 लाख 4 हजार रुपये की नकदी थी। बैंक में अलार्म है। लेकिन, उसका तार टूट गया। बैंक में कोई गार्ड नहीं है। ग्राहक भी कम थे। दोपहर बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

 

और पढ़िए –राह चलती महिला ने प्रसाद की आड़ में लड़की को दिया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

 

एक माह पहले भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि इससे पहले 4 जुलाई को भिवाड़ी में एक्सिस बैंक से करीब 1.25 करोड़ रुपये की लूट हुई थी। पहरेदार थे लेकिन पहरेदार के पास हथियार नहीं थे। जबकि इस बैंक में कोई गार्ड नहीं है। बदमाशों के भाग जाने के बाद पुलिस पहुंची। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।

 

 

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 04, 2022 07:54 PM
संबंधित खबरें