जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा मंदिर में देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। इस बार श्रद्धालु क्षेत्र की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं से काफी प्रभावित हैं। अब तक यहां 25 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देश पर ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन ने क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के सभी इंतजाम किए हैं। इस बार पूरी सफाई को न केवल डिजिटल कर दिया गया है, बल्कि 300 कर्मचारी और 600 स्वयंसेवक भी चौबीसों घंटे पूरे क्षेत्र की सफाई कर रहे हैं।
कलेक्टर टीना डाबी ने कहा, “खाटू श्याम जी मंदिर में भगदड़ की घटना के बाद, हमने ऐसी किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए कई एहतियाती और आवश्यक कदम उठाए। हमने देरी को कम करने के लिए इस साल पहली बार 24 घंटे के लिए मंदिर खोला है। मेले में हर व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है।
व्यवस्थाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के अंदर टेढ़ी-मेढ़ी व्यवस्था को मजबूत किया गया है, जिसमें 7500-8000 लोग कतार में खड़े हो सकते हैं। मंदिर से बाहर आने के लिए छह निकास द्वार लगाए गए हैं।
मेला मजिस्ट्रेट राजेश बिश्नोई ने बताया कि पूरे मेला परिसर को तीन जोन में बांटा गया है और करीब 300 कर्मचारी तीन शिफ्टों में सफाई का काम कर रहे हैं। प्रत्येक जोन में 90 सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं और वे 24 घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ 400 स्वयंसेवक भी स्वच्छता बनाए रखने में मदद कर रहे हैं। वाहनों के साथ एक टीम नियमित रूप से परिसर का निरीक्षण करती है और गली के मवेशियों को पकड़ती है और उन्हें भदरिया में निकटतम गौशाला में छोड़ देती है।