जयपुर: राजस्थान में सीएम पद को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच मंत्री सुभाष गर्ग का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने वाले और मानेसर जाने वालों को मुख्यमंत्री बनाया तो सरकार गिर सकती है। बता दें कि भरतपुर से लोकदल से विधायक और सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग आज मीडिया से मुखातिब हुए।
उन्होंने प्रदेश में चल रही सियासी हलचल पर बोलते हुए कहा कि पहले भी कांग्रेस के अध्यक्ष सीएम रहे है। अशोक गहलोत सीएम रहते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष रहें ऐसा मेरा ऐसा मनाना है। अभी एक साल तक कोई चेंज करने की जरूरत नही है। फिर भी आलाकमान जो फैसला करेगा वह मान्य रहेगा।
Everyone will accept whatever Congress high-command decides, but they should remember how 2yrs ago there was a conspiracy in alliance with BJP to topple state govt… they should keep in mind people who think along the lines of party ideology & keep unity: Rajasthan Min S Garg pic.twitter.com/UHdQgLisjR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 25, 2022
---विज्ञापन---
अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होते है तब यह विषय आता है मुख्यमंत्री कौन होगा। अभी अध्यक्ष फैसला नही हुआ है लेकिन मेरा मानना है की राजनीतिक परिस्थितियों को विशेष ध्यान रखते हुए अलाकमान निर्णय ले। बीजेपी पहले भी सरकार गिराने की कोशिश कर चुकी है और अब फिर सरकार गिराने के लिए तैयार बैठी है।
आगे नसीहत देते हुए कहा कि पिछली परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय ले। पिछली बार 102 विधायकों की वजह से गिरती हुई सरकार बची थी। विधायकों को करोडो रूपए के ऑफर दिए गए लेकिन वह नहीं गए। इस पर भी मंथन होना चाहिए। 102 कांग्रेस के लिए वफदार रहे, एक जुट खड़े होकर रहे और जिन्होंने गलती की उनको पारितोषिक देने की कोशिश ना करें।
आगे उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कांग्रेस आलाकमान उचित निर्णय लेगा। भविष्य की परिस्थितयों को देखते बेहतर निर्णय लेने की आवश्यकता है। बीजेपी को मौका मिलते ही सरकार गिराने की कोशिश फिर शुरू हो जाएगी। लोगों की भावना है और जो विधायकों की भावना है उन 19 विधायकों को छोडकर 102 लोग थे उनकी भावनाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।