---विज्ञापन---

Rajasthan: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अब बेरोजगार छात्रों को मिलेगा ये फायदा

जयपुर: राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने दिवाली से पहले बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब राजस्थान की सभी भर्तियों में आवेदन करने के लिए चार साल तक आयु में छूट दे दी हैं। इसके लिए राज्पाल की और से आधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। बता दें कि यह छूट 31 […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 25, 2022 11:41
Share :
rajasthan government
गहलोत सरकार ने भर्तियों के लिए आयुसीमा बढ़ाई

जयपुर: राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने दिवाली से पहले बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब राजस्थान की सभी भर्तियों में आवेदन करने के लिए चार साल तक आयु में छूट दे दी हैं। इसके लिए राज्पाल की और से आधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। बता दें कि यह छूट 31 दिसंबर, 2020 से 31 दिसंबर, 2024 तक दी गई हैं। यह ऊपरी आयु सीमा नियमों में बदलाव किया गया है।

दरअसल राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में लिखा गया है कि नियम के संशोधन के तहत जो व्यक्ति 31 दिसंबर, 2020 को ऊपरी आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर, 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा। राज्यपाल की ओर से ही राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिकवर्गीय और अधीनस्थ सेवा नियम तथा विनियम 1999 को और संशोधित करने के लिए इसके द्वारा आयु सीमा मानदंड में बदलाव को मंजूरी दी जाती है।

---विज्ञापन---

राजस्थान के राज्यपाल की ओर से संयुक्त शासन सचिव रामनिवास मेहता ने शुक्रवार, 23 नवंबर, 2022 को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार के इस निर्णय के बाद 113 विभागों की भर्तियों में इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जुलाई माह में कोरोना के कारण दो साल तक विभिन्न भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाने के मद्देनजर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को उम्र में दो साल की छूट देने की घोषणा की थी।

गौरतलब है कि राज्य में करीब दो साल तक कोरोना का प्रकोप रहा। इस दौरान सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षाएं समय पर नहीं हो पाई। पाबंदियों के चलते भर्ती परीक्षाएं लगातार टल रही थीं। बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा भी मांग उठाई जा रही थी कि उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाए। कोरोना काबू में आने के बाद अब फिर से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होने लगा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 24, 2022 06:31 PM
संबंधित खबरें