---विज्ञापन---

Rajasthan: सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जानें

जयपुर: राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर के आदर्श नगर थाने में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आदर्श नगर थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इसकी जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी है। आदर्श नगर […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 16, 2022 18:44
Share :
Fraud case registered against Sikar MP Sumedhanand Saraswati
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जयपुर: राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर के आदर्श नगर थाने में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आदर्श नगर थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इसकी जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी है।

आदर्श नगर थानाधिकारी विष्णु कुमार खत्री ने बताया कि इस संबंध में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के मंत्री जीववर्धन शास्त्री ने इस्तगासे के जरिए सांसद सुमेधानंद सरस्वती, देवेन्द्र कुमार और रविशंकर गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

---विज्ञापन---

आदर्श नगर थानाधिकारी ने बताया, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में यह बताया है कि सांसद गत दिनों आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान चुने गए थे। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने व्यस्तता का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उनकी जगह किशनलाल गहलोत को प्रधान नियुक्त किया गया।

आरोप है कि सांसद ने प्रधान पद पर न रहते हुए फर्जी लेटर पैड छपवाए और बैठकें बुलाने लगे। इसके साथ ही देवेंद्र कुमार और रवि शंकर गुप्ता पर सभा के बैंक खाते में जमा राशि को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़पने के आरोप लगाए गए हैं। विष्णु कुमार खत्री ने बताया कि संस्था की एसएसओ आईडी को सरेंडर नहीं कर उसका दुरुपयोग करने के आरोप भी लगाए गए हैं।

---विज्ञापन---

फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और मामला सांसद से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते अब इसकी जांच पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी को सौंपी गई है। अब प्रकरण में सीआईडी सीबी की और कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 16, 2022 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें