---विज्ञापन---

Rajasthan: सचिवालय की मुख्य इमारत में लगी आग, कई अहम फाइलें जलकर राख

जयपुर: राजधानी जयपुर में रविवार को सचिवालय की मुख्य इमारत में दूसरी मंजिल पर स्थित कार्मिक विभाग सेक्शन में आग लगने से हड़कंप मच गया। इमारत की दूसरी मंजिल से धुंआ निकलता देख सचिवालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना कार्मिक विभाग के अधिकारी और दमकल को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 18, 2022 17:01
Share :
Fire breaks out in main building of Secretariat
सचिवालय की मुख्य इमारत में लगी आग

जयपुर: राजधानी जयपुर में रविवार को सचिवालय की मुख्य इमारत में दूसरी मंजिल पर स्थित कार्मिक विभाग सेक्शन में आग लगने से हड़कंप मच गया। इमारत की दूसरी मंजिल से धुंआ निकलता देख सचिवालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना कार्मिक विभाग के अधिकारी और दमकल को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आग लगने की सूचना पर कार्मिक विभाग से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने से अलमारियों में रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई। दमकल कर्मियों ने कार्यालय में रखी कई महत्वपूर्ण फाइल को भी जलने से बचाया। वहीं सचिवालय के सुरक्षा अधिकारियों ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने राख हो चुके दस्तावेजों के साक्ष्य एकत्रित किए।

---विज्ञापन---

बताया जाता है कि कार्मिक विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रमोशन से संबंधित फाइलें थी, वे जलकर राख हो गई है। कार्यालय में रखे अधिकारियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। आगजनी के चलते 3 अलमारी में रखी हुई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई। वहीं दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए आग पर काबू पाने के साथ ही कार्यालय में रखी कई महत्वपूर्ण फाइल को आग की चपेट में आने से बचाया और उन्हें बाहर निकाल कर सुरक्षित किया।

प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है। कार्मिक विभाग के जिस कार्यालय में आग लगी, वहां पर राजस्थान के तमाम ब्यूरोक्रेट्स और गजेटेड ऑफिसर्स के रिकॉर्ड को रखा जाता है। फिलहाल, आगजनी के चलते किस तरह के दस्तावेज जले हैं और वह किस विभाग के अधिकारियों से संबंधित हैं। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 18, 2022 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें