---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan: विधायक सुरेश रावत के प्रदर्शन पर डोटासरा ने ली चुटकी, बोले- गौ माता को भी भाजपा की “नौटंकी” समझ आ गई

जयपुर: 15वीं राजस्थान विधानसभा के 7वें सत्र की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान विधानसभा के बाहर एक रोचक वाकया हुआ। पुष्कर विधायक सुरेश रावत गाय लेकर पहुंचे थे विधानसभा, लेकिन विधानसभा के बाहर से ही गाय भाग गई। गाय के अचानक रस्सी छुड़ाकर भागने से वहां मौजूद मीडियाकर्मी और गाड़ियों से […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Sep 19, 2022 17:40
BJP MLA arrived with a cow in the assembly
राजस्थान की विधानसभा में गाय लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक

जयपुर: 15वीं राजस्थान विधानसभा के 7वें सत्र की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान विधानसभा के बाहर एक रोचक वाकया हुआ। पुष्कर विधायक सुरेश रावत गाय लेकर पहुंचे थे विधानसभा, लेकिन विधानसभा के बाहर से ही गाय भाग गई। गाय के अचानक रस्सी छुड़ाकर भागने से वहां मौजूद मीडियाकर्मी और गाड़ियों से गुजर रहे लोगों में घबराहट फैल गई। इस पर विधायक रावत ने कहा कि पुलिस और सरकार से नाराज होकर गाय भागी है। गाय की नाराजगी मेरे से नहीं है क्योंकि मैंने तो 10 लाख रुपए दिए हैं।

बता दें कि भाजपा विधायक सुरेश रावत रस्सी से बांधकर एक लंपी पीड़ित गाय लाए थे और विरोध जता रहे थे, लेकिन जैसे ही विधायक अपनी बात रखना शुरू करते उससे पहले ही गाय उनके हाथ में पकड़ी रस्सी को छुड़ाकर भाग गई। भागती गाय को पकड़ने के लिए विधायक के साथ मौजूद व्यक्ति ने दौड़ तो लगाई लेकिन गाय न तो विधायक के समर्थक के हाथ आई न ही विधायक गाय को साथ लेकर अपना यह अजीबोगरीब विरोध जता सके।

---विज्ञापन---

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग गाय को राजनीति के लिए प्रयोग करने पर नाराजगी जता रहे हैं।

विधायक सुरेश रावत के प्रदर्शन पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया और बोले, “अब तो गौ माता को भी भाजपा की “नौटंकी” समझ आ गई, आज राजस्थान विधानसभा के सामने भाजपा की झूठी गौभक्ति की पोल खुद गौ माता ने खोली।”

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी ओर विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर सवालों का कोटा खत्म करने के मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके चलते आठ मिनट बाद ही स्पीकर सीपी जोशी ने कुछ समय के लिए विधानसभा स्थगित कर दी। कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो बीजेपी विधायकों का वेल में हंगामा और नारेबाजी जारी रही। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

First published on: Sep 19, 2022 05:40 PM

संबंधित खबरें