जयपुर: राजधानी से इस वक्त हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital Rajasthan) के बांगड़ परिसर से एक 4 महीने के मासूम के चोरी होने की घटना सामने आई है।
मासूम की तलाश में जयपुर पुलिस जुटी हुई है और सभी थानों के एसएचओ नाकाबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
आरोपी दो दिन से रैकी कर रहा था
जानकारी के मुताबिक यह घटना कल शाम की बताई जा रही है। दादा ने किसी युवक को संभालने के लिए बच्चे को दिया था। इसी दौरान युवक नजर चुराकर 4 महीने के बच्चे आयुष को ले गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक 2 दिन तक अस्पताल परिसर में रेकी कर रहा था।
जानकारी मिलने पर अब पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है। अस्पताल परिसर और बाहर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। लेकिन फुटेज में युवक का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। इसी के चलते अब पुलिस आसपास लगे कैमरों को खंगाल रही है।
खबरों के मुताबिक दौसा से अपने बड़े पोते का इलाज कराने का बुजुर्ग कालूराम छोटे पोते दिव्यांश के साथ 8 दिन पहले जयपुर आए थे। जहां एसएमएस अस्पताल के बांगड़ परिसर में उसका इलाज चल रहा था। घटना बुधवार शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है जब बुजुर्ग पोते दिव्यांश को लेकर खाना खाने बैठे और मासूम को पास में लेटा दिया। इसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने परिवार से बच्चा खिलाने के मांगा और उन्हें आराम से खाना खाने के लिए कहा।
इसके बाद दादा ने अस्पताल में अनजान शख्स पर भरोसा दिखाया और उसे बच्चा खिलाने के लिए दे दिया। इसके कुछ ही सैकैंड बाद बदमाश परिवार की नजरें बचाकर धोखे से बच्चे को लेकर चला गया।
घटना के बाद DCP ईस्ट राजीव पचार मौके पर पहुंचे थे। सर्च ऑपरेशन में 50 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है। अब अस्पताल के आसपास की होटलों, धर्मशालाओं, पार्किंग स्टैंड और बस स्टैंड पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।