Rajasthan Political Crisis: राजस्थान की राजनीति पल-पल नया मोड़ ले रही है। आज सुबह से ही दिल्ली के सियासी गलियारों में राजस्थान को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। क्योंकि राजस्थान कांग्रेस के दो सबसे बड़े क्षत्रप कल से ही दिल्ली में डटे हुए हैं और यहां के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री का ताज किसके सर पर सजेगा, यह अभी सोनिया गांधी के हाथ में हैं। राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला सोनिया गांधी 1-2 दिन में ले सकती है।
#RajasthanCongressCrisis | Delhi: Decision on CM of Rajasthan to be decided by Congress president Sonia Gandhi within 1-2 days: Congress General Secretary KC Venugopal on whether Ashok Gehlot will remain Rajasthan CM pic.twitter.com/eNqTbyWlYR
— ANI (@ANI) September 29, 2022
---विज्ञापन---
बता दें कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राजस्थान के सीएम पर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 1-2 दिन में करेंगी, अशोक गहलोत बने रहेंगे या नहीं, इस पर अंतिम निर्णय सोनिया गाँधी ही लेंगी। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर तटस्थ हैं। कल तक का इंतजार करो, हमें एक स्पष्ट तस्वीर मिलेगी।
वहीं राजस्थान में कुछ दिन पहले उपजे सियासी संकट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद माफ़ी मांगी और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा। गहलोत ने कहा कि जयपुर में विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने की घटना के लिए उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगी है और अब वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि मैं 50 साल से कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं। दो दिन पहले की घटना से बहुत दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने सोनिया जी से माफी मांगी है। गहलोत ने कहा कि विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी। मैं उसे करा नहीं पाया। इस माहौल में मैंने फैसला किया कि अब मैं अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ूंगा। मुख्यमंत्री पद पर बने रहने से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा कि इस बारे में फैसला सोनिया गांधी करेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर कल शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी: KC Venugopal का बड़ा बयान
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By