---विज्ञापन---

Rajasthan Crisis: सचिन पायलट पहुंचे 10 जनपथ, सोनिया गांधी से मुलाकात जारी

Rajasthan Political Crisis: प्रदेश कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं। इस बैठक में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं। वहीं आज सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी राजस्थान कांग्रेस में हुई […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 30, 2022 11:30
Share :
Sachin Pilot reaches 10 Janpath
सचिन पायलट सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे

Rajasthan Political Crisis: प्रदेश कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं। इस बैठक में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं। वहीं आज सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी राजस्थान कांग्रेस में हुई कलह को लेकर मुलाकात की थी और अपनी सफाई उनके सामने पेश की थी।

अभी पढ़ें Rajasthan Political Crisis: सियासी घमासान के बीच राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के लिए चेतावनी जारी, जानें क्यों?

---विज्ञापन---

 

बता दें, अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाने की चर्चा थी। उधर, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले एक-दो दिन में राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगी।

अभी पढ़ें Rajasthan Political Crisis Live Update: सीएम गहलोत ने मांगी माफ़ी, बोले- 2 दिन पहले जो हुआ, उससे दुखी और आहत हूं

इससे पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज दिन में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। उन्होंने जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने की घटना के लिए सोनिया से माफी मांगी। गहलोत ने यह भी कहा कि वह अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के बारे में फैसला सोनिया गांधी करेंगी।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 29, 2022 08:09 PM
संबंधित खबरें