Rajasthan Political Crisis: प्रदेश कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं। इस बैठक में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं। वहीं आज सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी राजस्थान कांग्रेस में हुई कलह को लेकर मुलाकात की थी और अपनी सफाई उनके सामने पेश की थी।
#WATCH | Delhi | Rajasthan Congress MLA Sachin Pilot arrives at 10 Janpath, the residence of the party's interim chief Sonia Gandhi. pic.twitter.com/uuleNwThn8
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 29, 2022
बता दें, अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाने की चर्चा थी। उधर, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले एक-दो दिन में राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगी।
इससे पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज दिन में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। उन्होंने जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने की घटना के लिए सोनिया से माफी मांगी। गहलोत ने यह भी कहा कि वह अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के बारे में फैसला सोनिया गांधी करेंगी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें