Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Rajasthan Crisis: कांग्रेस के कलह पर विपक्ष का प्रहार, राजेंद्र राठौड़ बोले- सीएम द्वारा माफी मांगना उनकी अक्षमता को दर्शाता है

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान का सीएम बदलने और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर लगातार एक के बाद एक करके कांग्रेस के नेता बयान दे रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस के अंदरूनी कलह भी जनता के सामने आ गई है। इसी मामले को लेकर बीजेपी के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 30, 2022 11:29
Share :
Rajendra Rathore, Gulab Chand kataria
राजस्थान कांग्रेस के कलह पर BJP का प्रहार

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान का सीएम बदलने और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर लगातार एक के बाद एक करके कांग्रेस के नेता बयान दे रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस के अंदरूनी कलह भी जनता के सामने आ गई है। इसी मामले को लेकर बीजेपी के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।

अभी पढ़ें MP News: सीएम शिवराज ने किया करोड़ों की लागत से उद्योगों का शिलान्यास, कहा- अब हजारों युवाओं को मिलेगा रोजागर

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी के सामने रविवार के घटनाक्रम को लेकर माफी मांगी और खेद व्यक्त किया है। वहीं इस मामले को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया है। राठौड़ ने कहा कि, “राजस्थान की राजनीति में अस्थिरता का भयंकर दौर प्रारंभ हो गया। कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी जी से बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत जी का कहना कि ‘मुझे दु:ख है मैं सीएम होने के बाद भी कांग्रेस के प्रस्ताव को पास नहीं करा पाया’ और इस मामले में माफी मांगना उनकी अक्षमता को दर्शाता है।”

आगे कहा कि, “मुख्यमंत्री जी अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे। प्रदेश में CM कौन होगा या कौन रहेगा, इसका फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है जबकि पार्टी के 92 विधायकों ने अपना इस्तीफा देकर आलाकमान को ललकार रखा है। यह घटनाएं सिद्ध कर रही हैं कि कांग्रेस विघटन की ओर जा रही है।”

वहीं प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी तीखे प्रहार किए और कहा कि जिस प्रकार वह मीडिया में बयान जारी करते हैं कि मुझे पार्टी ने बहुत सम्मान दिया। वहीं दूसरी और वह पार्टी को नीचा दिखाने का भी काम कर रहे हैं।

अभी पढ़ें Rajasthan Political Crisis Live Update: सीएम गहलोत ने मांगी माफ़ी, बोले- 2 दिन पहले जो हुआ, उससे दुखी और आहत हूं

साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान एक व्यक्ति एक पद पद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले थे, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से अधिक प्रेम है। इस कारण उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान को भी नीचा दिखाने का काम किया। इससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कितना कमजोर है।

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  

First published on: Sep 29, 2022 07:09 PM
संबंधित खबरें