जयपुर: आजादी के अमृत महोत्सव पर कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया था। आज पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के बहुत से नेताओं ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाया है। अब कांग्रेस ने इस अभियान के जवाब में अब एक नए अभियान की शुरूआत कर दी है। कांग्रेस पार्टी 15 अगस्त से पहले हाथ में तिरंगा लिए जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर को अपनी DP पर लगाने की शुरूआत कर दी है।
राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लिए जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर को अपनी DP पर लगाने की शुरूआत कर दी है। यह प्रोफाइल पिक्चर लगाते समय सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “आइए हम सब देश की एकता और अखंडता का संदेश देने वाले तिरंगे को अपनी पहचान बनाएं। जय हिंद”
आइए हम सब देश की एकता और अखंडता का संदेश देने वाले तिरंगे को अपनी पहचान बनाएं। जय हिंद #MyTirangaMyPride pic.twitter.com/HCxxCdvsME
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2022
---विज्ञापन---
वहीं सचिन पायलट ने अभी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर वाहर लाल नेहरू की तस्वीर लगाई है।
बुधवार की सुबह! pic.twitter.com/FjML31LkJ3
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 3, 2022
2 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान
दरअसल इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दो अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा लगाकर तिरंगे को सोशल मीडिया प्रोफाइल में लगाकर “हर घर तिरंगा” अभियान को एक जन आंदोलन में बदलने का आह्वान किया था।