---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan: सत्रावसान के बिना बजट सत्र बुलाए जाने पर सीएम गहलोत ने दी सफाई, विरोध में BJP विधायकों का स्पीकर के कमरे में धरना

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र का सत्रावसान किए बिना सितंबर महीने में आज से फिर से विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर सफाई दी है। बता दें कि राजस्थान विधानसभा का सत्र आज 19 सितंबर सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। 15वीं विधानसभा का यह 7वां सत्र […]

Author Published By : Nirmal Pareek Updated: Sep 19, 2022 12:36
Rajasthan Assembly session
जट सत्र बुलाए जाने पर सीएम गहलोत ने दी सफाई

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र का सत्रावसान किए बिना सितंबर महीने में आज से फिर से विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर सफाई दी है। बता दें कि राजस्थान विधानसभा का सत्र आज 19 सितंबर सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। 15वीं विधानसभा का यह 7वां सत्र चल रहा है।

सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी बाकी राज्यों की तरह सरकार गिराने का लगातार प्रयास किया जा रहा था ।सरकार पर आए राजनीतिक संकट के बाद हमने पिछली। बार राज्यपाल से विश्वास मत के लिए सत्र आहूत करने को कहा था, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे। बड़ी मुश्किल से जैसे तैसे विधानसभा का सत्र आहूत किया गया। यही कारण है कि हमने उसे स्थगित नहीं किया क्योंकि हमें पता था कई राज्यों में सरकार गिराने की कोशिश से चल रही है।

---विज्ञापन---

ऐसे में बीजेपी के विधायकों का सत्र स्थगित किए बिना अब नया सत्र बुलाए जाने को लेकर विरोध पूरी तरह अनुचित है। उन्हें यदि विरोधी करना है तो केंद्र के पास जाकर लंपी संक्रमण को रोकने में नाकाम रहने के लिए मोदी सरकार का विरोध करना चाहिए।

वहीं, बजट सत्र को ही जारी रखते हो हुए विधानसभा का आज से सत्र शुरू हुआ तो बीजेपी विधायकों ने इसका विरोध किया और स्पीकर सीपी जोशी के कमरे में जाकर इन लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया। उन्हें इस बात को लेकर आपत्ति थी कि उनके सवाल पूछने का कोटा खत्म हो चुका है और इन 6 महीनों में कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर सरकार से सवाल पूछे जाने हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 19, 2022 12:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.