---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan: हनीट्रेप के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाएं समेत तीन गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान से इस वक्त जयपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के बगरू थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी से हनीट्रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार बताया जा रहा […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Sep 17, 2022 19:21
Blackmailing gang exposed by trapping honeytrap
हनीट्रेप के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जयपुर: राजस्थान से इस वक्त जयपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के बगरू थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी से हनीट्रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार बताया जा रहा है। बगरू थाना पुलिस ने हनीट्रेप के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपित रामचंद्र, सपना बेगम और हसीना बानो ने बगरू के कपड़ा व्यापारी को हनीट्रैप के जाल फंसाया। व्यापारी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए जाल में फंसाया और ब्लेकमेल किया। इसके बाद व्यापारी को घर बुलाकर न्यूड करके मारपीट की और जूतों की माला भी पहनाई। इसके बाद न्यूड व्यापारी का जूते पहनाते हुए का वीडियो भी बनाया।

---विज्ञापन---

इसके बाद व्यापारी से विडियो वायरल करने की धमकी देकर आठ लाख रूपए की डिमांड की। परेशान होकर पीड़ित व्यापारी ओम प्रकाश ने बगरू थाने में मामला दर्ज करवाया। फिर बगरू पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला कर शातिर महिलाओ ने बखेड़ा भी खड़ा किया। इस कार्रवाई को बगरू थाना SHO विक्रम सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी जिले में कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पूर्व में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। महिला के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाया और बाद में उनसे मोटी रकम वसूली गई। हालांकि, उन लोगों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 17, 2022 07:21 PM

संबंधित खबरें