अलवर: राजस्थान के अलवर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले दिनों अलवर में बीजेपी कार्यकर्ता को कन्हैयालाल जैसे सिर तन से जुदा की धमकी मिली थी। अब इस मामले पर बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को ज्ञान व्यापी पर बोलने के लिए धमकी मिली है।
आगे आहूजा ने कहा यह अलवर है, उदयपुर नहीं है। अलवर के आगे का अ हटा दे तो लवर कहलाता है अलवर। अगर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ कुछ हुआ तो हम शांत रहने वाले नहीं हैं। आहूजा ने कहा एक कहावत है ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है, लेकिन हम गोली का जवाब गोलो से देंगे। और बोले कि सरकार को इस पूरे मामले पर संज्ञान लेने की जरूरत है।
बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले में भी उदयपुर जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी बीजेपी कार्यकर्ता को दी गई थी। बीजेपी कार्यकर्ता होने के साथ ही चारुल अग्रवाल आईआईटी दिल्ली से पास आउट हैं। उनका आरोप है, सोमवार सुबह जब वह अपने घर से बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकलीं तो फ्लैट के बाहर उनको एक धमकी भरी चिट्ठी रखी हुई मिली।
हाल ही में कोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आए फैसले के बाद अलवर की बीजेपी नेता चारुल अग्रवाल को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है। पत्र में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के साथ ही लिखा गया है, 56 इंच का सीना कहां गया, 25 सितंबर से पहले पहले तुम्हारा हाल उदयपुर वाले लड़के के जैसा कर देंगे। तुम्हारे 56 टुकड़े कर देंगे।