कोटा: राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा संभाग में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की बड़ी कारईवाई सामने आई है। जिला उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी के निर्देशन में आज जयपुर और चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ हाईवे से 2 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 9 किलो अफीम बरामद हुई है।
बता दें कि कोटा व जयपुर महानगर में गांजा, अफीम और चरस के साथ अब हेरोइन भी सप्लाई होने लगी है। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने ऐसे ही मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अभी पढ़ें – MP News: एंटेरो और पॉक्स वायरस की चपेट में प्रदेश, बच्चों को बनाता है शिकार
उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कोटा-झालावाड़ रोड पर महाना टोल बैरियर पर एक यात्री बस को रुकवाया। बस में सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। उनके पास दो थैलियों में कुल 345 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो बस में सवार तीन संदिग्ध झालावाड़ जिले के अकलेरा स्थित कंवरपुरा गांव निवासी मोहनलाल, रामपुरिया गांव निवासी कन्हीराम और मांगीलाल को गिरफ्तार किया। तीनों ने पूछताछ में कबूला कि वो हेरोइन कोटा और जयपुर में सप्लाई करना चाहते थे। हेरोइन के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ व जयपुर के संयुक्त निवारक दल ने चितौड़गढ़ में कार्रवाई की है। डूंगला मंगलवाड़ रोड़ जिला चितौड़गढ़ में गणपति पेट्रोलियम के सामने एक बाइक को जब्त किया।
तलाशी में बाइक की डिग्गी में 9 किलो 70 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। बाइक सवार कन्हैयालाल व राकेश निवासी तलावदा तहसील, डूंगला, जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है। साथ ही बाइक को भी जब्त किया। गौरतलब है कि चार दिन में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 29 सितंबर को जयपुर के चित्रकूट योजना, वैशाली नगर इलाके में एक किराए के मकान से 5 लाख कीमत की दर्द निवारक गोलियां कैप्सूल, इंजेक्शन बरामद किए थे।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें