Rajasthan Assembly Election 2023 Opinion Poll CM Ashok Gehlot: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। यहां 23 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच आए एक सर्वे ने गहलोत सरकार की नींद उड़ा दी है। पीएम मोदी के चेहरे पर राजस्थान का रण जीतने निकली बीजेपी इस सर्वे के नतीजों से गदगद है। एबीपी-सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को बंपर सीटें मिलने का अनुमान है। इस सर्वे में भाजपा को दो-तिहाई सीटें मिलने का अनुमान है।
भाजपा को दो तिहाई बहुमत
एबीपी-सीवोटर के सर्वे की मानें तो ये ओपिनियन पोल सोमवार को जारी किया गया था। इस सर्वे के अनुसार राजस्थान में भाजपा ने भारी बढ़त हासिल की है। इस चुनाव में उसे 127-132 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं 2018 में बीजेपी ने 73 सीटों पर विजय हासिल की थी। वहीं कांग्रेस को 64 सीटें मिलने का अनुमान है। जो कि उनके पिछले चुनाव से 36 सीटें कम है। बता दें कि कांग्रेस ने 2018 में 101 सीटें जीती थीं।
बीजेपी के वोट शेयर में भी हुई वृद्धि
वहीं अगर बात करें वोट शेयर की तो बीजेपी का वोट शेयर इस चुनाव में 7.9 फीसदी बढ़कर 46.7 फीसदी हो गया है। वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस का वोट शेयर 42 फीसदी है जो कि पिछले चुनाव से 2.7 फीसदी अधिक है। बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा था। लेकिन चुनाव परिणाम में बीजेपी ने 73 सीटों और कांग्रेस ने 101 सीटों पर जीत हासिल की थी।
एमपी में कांटे की टक्कर
वहीं सी-वोटर सर्वे के अनुसार एमपी में एक भाजपा और कांगेस की कांटे की टक्कर देखी जा सकती है। जैसी कि पिछले चुनाव में देखने को मिली थी। पिछले चुनाव में भाजपा ने 109 सीटें तो कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है जहां कांग्रेस को 45-51 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है, वहीं भाजपा को 39-45 सीटें मिलने का अनुमान है।