बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के कापरेन कस्बे में देर रात शिवनगर इलाके के रिद्धि सिध्दि नगर में बदमाशों ने घर में धावा बोला दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने रात में दम्पति को बंधक बना दिया और घर में लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाश घर से 40 तोला सोना और 3 किलो चांदी और 57 हजार की नगदी ले उड़े।
अभी पढ़ें – BHU की होटल मैनेजमेंट परीक्षा में बीफ पर सवाल आने के बाद हंगामा, विवि की ओर से आया बड़ा बयान
बताया जा रहा है कि इस घटना को हथियारों से लेस 6 बदमाशों ने अंजाम दिया है। बदमाश रात ढ़ाई बजे छत की जाली को हटाकर घर में घुस गए। जब घरवालों को बदमाशों इसका पता लगा तो उन्होंने विरोध किया। फिर बदमाशों ने दम्पति के ऊपर पिस्टल तान जहां जेवरात रखे थे उनके ताले खुलवाए। बदमाशों ने दम्पति को जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद बदमाश 30 मिनट में ही लाखों का माल लेकर फरार हो गए। दम्पति को पुलिस ने बताया की एक आरोपी ने नकाब लगा रखा था, बाकी के चेहरे नजर आ रहे थे। कापरेन थाना पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों तलाश में जुट गयी है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Tramadol)