जयपुर: जब से राजस्थान में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हुई है तब से बीजेपी और कांग्रेस में खलबली मची हुई है। ओवैसी की राजस्थान में बढ़ती सक्रियता को लेकर दोनों ही पार्टियों की तरफ से बयानबाजी चलती रहती है।
अब खबर है की 14 सितंबर को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर पहुंचने के बाद सभा को संबोधित कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 14 सितंबर को ही सीकर,लक्ष्मणगढ़,नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्रों मे भी जनसभाएं करेंगे। वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी 15 सितंबर को नोहर-भादरा भी जा सकते हैं।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अब राजस्थान में सियासी जमीन तलाश रही है। पिछले 2 महीने से एआईएमआईएम के पदाधिकारी राजस्थान में जनता की नब्ज टटोल रहे हैं। इसी कड़ी में ओवैसी जयपुर में अपने समर्थकों के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। ओवैसी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है।
मालूम हो कि राजस्थान में 11 से 12% मुस्लिम आबादी है और मुस्लिम समुदाय परंपरागत तौर कांग्रेस का वोट बैंक रहा है, लेकिन राजस्थान की सियासत में ओवैसी की एंट्री से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समीकरण बिगड़ सकते हैं। राज्य के विधानसभा चुनावों में तीसरी ताकत बनने के उद्देश्य से ओवेसी का मुख्य फोकस मुस्लिम समुदाय के वोटों पर है।