मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को अपने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान पैगम्बर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया।
अभी पढ़ें – तेलंगाना: भाजपा विधायक टी राजा के बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बंदी संजय को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
मनसे के पदाधिकारियों को दिए गए भाषण में उन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि मुस्लिम उपदेशक और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर नाइक ने भी वही कहा था जो नूपुर शर्मा ने कहा था, लेकिन नाइक से किसी ने माफी मांगने को नहीं कहा। राज ठाकरे ने कहा कि आप जाकिर नाइक का इंटरव्यू देख लीजिए। एक इंटरव्यू में उन्होंने वही बात कही है जो नूपुर शर्मा कह रही थीं।
#WATCH | When Nupur Sharma spoke (on Prophet Mohammed) she was made to apologize publically… You can watch Zakir Naik's interview, he is a Muslim and he said the same thing. Nobody said anything against him, he wasn't asked to apologize: MNS chief Raj Thackeray pic.twitter.com/YgGz0dRjBR
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 23, 2022
राज ठाकरे ने कहा कि नुपुर शर्मा ने जो कुछ कहा था, उसे लेकर भाजपा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। इसके बाद नूपुर शर्मा ने सभी से माफी भी मांगी। राज ठाकरे ने कहा कि मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष लिया था। वह अपने मन की बात नहीं कह रही थी। वह (बात) कर रही थी कि क्या हो रहा है।
अभी पढ़ें – Rajeev Shukla: कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला का दावा, बोले- आनंद शर्मा पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं
बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ शर्मा की टिप्पणी ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। कई देशों ने भी नूपुर शर्मा के बयान को लेकर आपत्ति जताई थी जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें