---विज्ञापन---

पंजाब

Wedding Bells: पंजाब के खेल मंत्री शादी के बंधन में बंधे, दूल्हा-दुल्हन की आई सामने तस्वीरें

Wedding Bells: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. गुरवीन कौर की शादी आखिरकार संपन्न हो गई। दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं।

Updated: Nov 7, 2023 19:07

Wedding Bell: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. गुरवीन कौर की शादी आखिरकार संपन्न हो गई। गुरमीत सिंह और गुरवीन कौर परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे। चंडीगढ़ में आनंद कारज समारोह आयोजित किया गया। इस शादी में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन की फैमिली ही उपस्थित हुई थी।

---विज्ञापन---

 

शादी के बाद दोनों की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जानकारी के अनुसार, शादी की रस्में साधारण तरीके से और कुछ ही लोगों की मौजूदगी में एक घर में हुई। इस अवसर पर भाई बलविंदर सिंह रंगीला ने शब्द कीर्तन करवाया गया।

---विज्ञापन---

खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की होने वाली पत्नी गुरवीन कौर की बात करें तो गुरवीन कौर पेशे से एक डॉक्टर है। गुरवीन कौर मेदांता अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। डॉ. गुरवीन ने मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल से स्कूलिंग की है। सुभारती यूनिवर्सिटी से MBBS, एमडी किया है। गुरवीन का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम तनवीर बाजवा और वो इंग्लैंड से पढ़कर आया हैं।

बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की शादी हुई थी।

 

First published on: Nov 07, 2023 02:57 PM

संबंधित खबरें