Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर के आध्यात्मिक और सौंदर्य को बढ़ाने के लिए, प्रमुख तीर्थ स्थलों की तर्ज पर तालाब के पास एक लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर 6.78 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं. सीएम भगवंत सिंह मान ने आगे बताया कि नवनिर्मित भवन में 15.11 लाख रुपये की लागत से एक लिफ्ट लगाई जा रही है.
सीएम मान ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तालाब के पास एक नया मार्ग बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंदिर के नए भवन, गलियारे, चारदीवारी, प्रवेश द्वार और तालाब से संबंधित परियोजनाओं का सामूहिक रूप से काम भी शुरू कर दिया गया है.
सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि सिख और हिंदू परंपराओं के अनुसार, विशेष रूप से दूरदराज या आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए, दैनिक लंगर सेवा (सामुदायिक भोजन) शुरू की जाएगी.










