जिला पठानकोट में आम आदमी पार्टी की ओर से आज एक रोश प्रदर्शन किया गया, जिसमें जिला प्रधान के अलावा आम आदमी पार्टी के और भी कई नेता मौजूद रहे. इस मौके पर उनकी ओर से भाजपा के कार्यकारी प्रधान अश्विनी शर्मा के निवास स्थान का घेराव कर नारेबाजी की गई.
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए और कहा कि वो पंजाब विरोधी पार्टी है जो कि हर कदम पर गलत करती है. उनके नेताओं की वीडियो को AI के जरिए एडिट कर बदनाम किया जा रहा है.
इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे AAP नेताओं ने बताया कि भाजपा की ओर से दिल्ली की पूर्व सीएम की आई से वीडियो बनाकर वायरल कर दी गई है, जिसके चलते यह प्रदर्शन किया गया.
उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यों को देखते हुए उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है, जिसके चलते वह उनके लीडरों की एआई से वीडियो बना वायरल कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं जिसे वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिसके चलते आज भाजपा के कार्यकारी प्रधान अश्विनी शर्मा के निवास स्थान का घेराव किया गया और केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारे बाजी कर प्रदर्शन किया गया.








