---विज्ञापन---

सिद्धू मूसेवाला का जबरा फैन; High Court के वकील ने एक बोल पर नहर में फेंक दी 17 लाख की Mahindra Thar

Sidhu Moosewala Fan Harpreet thrown his thar in Canal, जालंधर: कलाकार बहुत बड़ा शब्द है। ये लाखों-करोड़ों लोगों को ऐसे ही मुरीद नहीं बना लेता। दूसरी ओर त्याग की बात करें तो एक मुरीद कई बार कलाकार से भी बड़ा काम कर जाता है। हाल ही में पंजाब के जालंधर से ऐसी ही एक घटना […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 4, 2023 13:47
Share :

Sidhu Moosewala Fan Harpreet thrown his thar in Canal, जालंधर: कलाकार बहुत बड़ा शब्द है। ये लाखों-करोड़ों लोगों को ऐसे ही मुरीद नहीं बना लेता। दूसरी ओर त्याग की बात करें तो एक मुरीद कई बार कलाकार से भी बड़ा काम कर जाता है। हाल ही में पंजाब के जालंधर से ऐसी ही एक घटना सामने आई है। यहां इलाके के एक जाने-माने वकील ने अपनी 17 लाख की महिंद्रा थार को नहर में फेंक दिया। वजह बड़ी दिलचस्प है। आइए जानें, क्या है पूरा मामला…

बता दें कि सोमवार सुबह जालंधर के बस्ती बावा खेल इलाके से गुजरती नहर में एक महिंद्रा थार को डूबे देखकर हड़कंप मच गया। पता चला कि यह यहां के रहने जाने-माने वकील (हाईकोर्ट के वकील) हरप्रीत सिंह की है और उन्होंने इसे जान-बूझकर नहर में फेंक दिया। पता चला है कि एडवोकेट हरप्रीत ने यह कारनामा एक ताने के जवाब में अपने और अपने पसंदीदा कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में इंसाफ नहीं मिलने की नाराजगी के चलते किया है।दरअसल, किसी ने ताना मार दिया था कि आपके पास भी थार है और मूसेवाला (पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला) के पास भी थार थी। अगर आप मूसेवाला के इतना ही बड़े फैन हैं तो अपनी थार को नहर में क्यों नहीं फेंक देते। फिर क्या था, वकील ने तुरंत सिंगर का फैन होने का सबूत दे डाला।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पुलिस की ज्यादती ने ली दो भाइयों की जान; एक ने बेइज्जती के मारे तो दूसरे ने बचाने के लिए लगाई थी नहर में छलांग

उधर, नहर में नहाने वाले कुछ युवकों एडवोकेट हरप्रीत की थार को पानी में देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। उनकी तरफ से जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे बाद गाड़ी को क्रेन की मदद से नहर से निकाल लिया गया। एडवोकेट हरप्रीत का कहना है कि अगर उनकी कर का नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार वह खुद होंगे, किसी को कोई दोष नहीं है।

---विज्ञापन---

एडवोकेट हरप्रीत का कहना है, ‘सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है। इसी नाराजगी में आज वह अपनी थार गाड़ी को नहर पर ले गए। ऐसी ही थार कार सिद्धू मूसेवाला के पास थी और उसी थार में सवार सिद्धू मूसेवाला को हथियारों द्वारा गोलियां मारकर हत्या करदी गई थी। इसी के चलते मैंने इसे नहर में फेंक दिया’।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज के लिए युवती ने पिटवाया Boy Friend का परिवार; बचाने आए पड़ोसी पर भी चलवाए डंडे और तलवार

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कुछ आने वाले फैंस की संख्या अधिकतर है और इसमें एडवोकेट जैसे लोग भी उनके फैन्स की लिस्ट में आ गए हैं। उन्हें आज भी महसूस हो रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है, इसलिए वह उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए कई तरह के तरीके आजमा रहे हैं।

<>

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 04, 2023 12:40 PM
संबंधित खबरें