---विज्ञापन---

पंजाब के परिवहन मंत्री की चेतावनी, यात्रियों को परेशान न करें ड्राइवर-कंडक्टर, वरना कार्रवाई तय

Punjab Transport Minister Laljit Singh Bhullar Warning: पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को सख्त चेतावनी दी है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jun 28, 2024 14:25
Share :
Punjab Transport Minister Laljit Singh Bhullar Warning

Punjab Transport Minister Laljit Singh Bhullar Warning: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश की जनता को अच्छी सरकारी सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रही है। भगवंत मान सरकार पंजाब की जनता को बेहतर से बेहतर सरकारी बसों की सुविधा देने के लिए जी-जान से लगे हुई हैं। हाल ही में पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को चेतावनी दी। मंत्री ने बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वो लोग यात्रियों को परेशान करना तुरंत बंद करें।

परिवहन मंत्री की चेतावनी 

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में आने जाने के दौरान, सरकारी हेप्लाइन नंबर और ई-मेल के जरिए बसों ड्राइवरों और कंडक्टरों की काफी शिकायतें मिली है। इन शिकायतों के अनुसार पंजाब रोडवेज, PRTC और निजी बस ऑपरेटरों के ड्राइवरों और कंडक्टरों द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उन्हें तो यह तक सुनने में आया है कि कभी-कभी बस ड्राइवर और कंडक्टर यात्रियों के साथ झगड़ा भी करने लगते हैं, जिसकी वजह से बाकी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस तरह की कई घटनाओं की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है।

यह भी पढ़ें: CM मान के कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर पर उठाए सवाल, पूछा- आखिर 20 साल में क्या किया?

अधिकारियों को मंत्री के निर्देश 

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आगे बताया कि इसके अलावा भी कई शिकायतें मिल रही हैं कि सरकारी और प्राइवेट बसों के ड्राइवर और कंडक्टर बस स्टॉप पर बसों को न रोकते हुए यात्रियों को स्टॉप से ​​पहले या तो बाद में उतार रहे हैं। इससे भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकारी-प्राइवेट बसों के कर्मचारियों के इस प्रकार के व्यवहार के कारण आम जनता में परिवहन विभाग की छवि खराब कर रहा है। इसी के साथ ही परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों के क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए से जांच बढ़ाएं और यात्रियों के साथ उचित व्यवहार हो इसे सुनिश्चित करें।

First published on: Jun 28, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें